अर्जुन कपूर ने डरकर चुप रहना नहीं सीखा…
एजेंसी/ बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर की फिल्म ‘तेवर’ का हिट रहा ‘सुपरमैन’ गीत बहुत जोरदार लाइन से शुरू होता है – ‘एक बात बता दूं आपसे… नहीं डरता किसी के बाप से…’ और लगता है, इस गीत के पीछे की सोच को अर्जुन ने अपनी फिल्मी ही नहीं, निजी ज़िन्दगी में भी पूरी तरह अपना लिया है…
नई फिल्म ‘की एंड का’ के नायक अर्जुन को हाल ही में एक वीडियो में कुछ ऐसे लोगों के कमेंट पर प्रतिक्रिया देते सुना गया, जो उनके काम और उपलब्धियों से कतई नाखुश हैं, और एक मिनट से भी कम समय में अर्जुन ने इन ‘अपमानजनक टिप्पणियों’ को पढ़ा, और बिना हिचकिचाए सभी को करारा जवाब दे डाला…
Film Companion द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो में अर्जुन ने अपने मोटापे, अपनी शिक्षा और अभिनय क्षमता को लेकर की गई ‘चुभने वाली’ टिप्पणियों को भी हंसते हुए पढ़ा, और हर एक का सटीक, मुंहतोड़ जवाब दिया… यहां भाषा भले ही ‘बच्चों के लायक’ ही रही, लेकिन फिर भी इस वीडियो को देखते हुए ऐसा लग रहा था, जैसे कुछ समय पहले बहुत ‘बदनाम’ हुए एआईबी के कार्यक्रम ‘रोस्ट’ का दूसरा भाग देख रहे हों, जहां अर्जुन ने अपने अभिनेता मित्र रणवीर सिंह के साथ मिलकर ‘गंदी भाषा’ में की गई आलोचनाओं का डटकर मुकाबला किया था…
वैसे, हम तो इस बात के लिए अर्जुन कपूर की तारीफ ही करेंगे कि उन्होंने ‘घटिया से घटिया’ ट्वीट को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया, और जवाब देते हुए किसी तरह का लिहाज़ भी नहीं किया… खासतौर से आखिरी ट्वीट का जवाब सुनकर तो हम अपनी हंसी ही नहीं रोक पाए… सो लीजिए, आप भी देखिए…