
देश में कोरोमा संक्रमण के बीच पश्चिम बंगाल चुनाली दंगल जारी है। रविवार को गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने नदिया ज़िले के नकाशीपारा में रोड शो किया। रोड शो में अमित शाह ने कहा, आपको कमल का बटन तो दबाना है। मगर एक बात याद रखना नकाशीपारा में बटन इतना जोर से दबाना कि बटन तो यहां दबे और करंट दीदी को कोलकाता में लगे।

इससे पहले पश्चिम बंगाल के पूर्बा बर्धमान में एक जनसभा को अमित शाह ने संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा कि बंगाल को घुसपैठ से केवल भाजपा बचा सकती है। घुसपैठिए बंगाल के युवाओं का रोजगार ले जाते हैं, बंगाल के गरीबों का चावल ले जाते हैं, बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ते हैं।