
मुंबई। जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा ने अपनी पॉप्युलर गाड़ी स्कॉर्पियो के ऑटोमैटिक वैरियंट को बंद कर दिया है। मुंबई बेस्ड यह कंपनी पहले ही अपनी ऑफिशल वेबसाइट से महिन्द्रा स्कॉर्पियो के ऑटोमैटिक वैरियंट को हटा चुकी है।
कंपनी के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है। ऑटोमैटिक ऑप्शन स्कॉर्पियो के टॉप वैरियंट एस10 2-वील-ड्राइव और एस10 ऑल-वील-ड्राइव में मिलता था, कंपनी ने जुलाई 2015 में स्कॉर्पियो को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया था।
ट्रांसमिशन के लिए इसमें सिक्स स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया था। स्कॉर्पियो ऑटोमैटिक दो वैरियंट 2WD और 4WD में मौजूद था। इनकी कीमत क्रमश: 13.13 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) और 14.33 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) थी। इसके अलावा इसमें 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन दिया गया था जो 120 bhp का पॉवर और 280 Nm का पिक टॉर्क जेनेरेट करता है।