
आज सरकार ने जम्मू – कश्मीर को लेकर ऐतिहासिक निर्णय लिया हैं। वहीं देखा जाये तो जम्मू कश्मीर से लद्दाख को अलग करने के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट आई हैं। खबरों के मुताबिक सुबह करीब 11:20 बजे बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 650.80 अंक यानी 1.75 फीसदी की गिरावट के साथ 36467.42 के स्तर पर पहुंचा हैं.निफ्टी की बात करें, तो 198.45 अंक यानी 1.80 फीसदी की गिरावट के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10798.90 के स्तर पर पहुंत गया।
बताद की सुबह 11 बजे 36500.86 के स्तर पर पहुंचा था सेंसेक्स। फिर वहीं शुरुआती कारोबार में 36652.84 के स्तर पर सेंसेक्स खुला था। वहीं दिग्गज शेयरों की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एक्सिस बैंक, ब्रिटानिया, बजाज फाइनेंस, डीएचएफएल, एलआईसी हाउसिंग, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियाबुल्स हाउसिंग के शेयर लाल निशान पर खुले। वहीं एचडीएफसी, टीसीएस, एनटीपीसी और एचसीएल टेक के शेयर हरे निशान पर खुले।
रायबरेली में सफाई अभियान की जागरूकता के लिए नगर पालिका अध्यक्ष ने खुद उठाई झाड़ू
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो सभी सेक्टर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इनमें मेटल, इंफ्रा, ऑटो, एनर्जी, आईटी, पीएसयू बैंक और एफएमसीजी शामिल हैं। प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स में 46.70 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद सेंसेक्स 37164.92 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी में 66.40 अंक यानी 0.60 फीसदी की गिरावट देखी गई थी, जिसके बाद निफ्टी 10931 के स्तर पर था।
दरअसल शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 55 पैसे की गिरावट के साथ 70.14 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी दिन रुपया 69.59 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था। सेंसेक्स 191.90 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 36826.42 के स्तर पर खुला था। निफ्टी की बात करें, तो 55.60 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के बाद निफ्टी 10924.40 के स्तर पर खुला था। लेकिन इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 118.69 अंकों की बढ़त के बाद 37137.01 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 17.40 अंकों की बढ़त के बाद 10997.40 के स्तर पर बंद हुआ था।