अगर आपको भी है पैसों की समस्या, तो करें ये खास उपाय
अगर धन का अभाव हो या धन आने के बाद भी पास ना टिकता हो तो चिंता होने लगती है. अगर आप भी ऐसी किई परेशानी से गुजर रहे हैं तो चलिए हम आपको धन से जुड़ी समस्यों को खत्म करने के उपाय बताते हैं।
- घर में भगवान वास्तु, धन कुबेर और माता लक्ष्मी की प्रतिमा भी होनाी चाहिए और नित्य इनकी पूजा की जानी चाहिए। इससे व्यक्ति को आर्थिक तंगी नहीं झेलनी पड़ती है।
- घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा या तस्वीर लगाकर प्रतिदिन उसकी पूजा करने से भी धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
- अगर कोई व्यक्ति कर्ज के बोझ तले दबता ही जा रहा है, तो चीटियों को शक्कर या आटा डालना चाहिए। ऐसा करने से कर्ज समाप्त होता है।और जीवन सुखी होता है।
- ढाई सौ काले तिल में सवा किलो उड़द की दाल मिलाकर इसका आटा पिसवा लें । हर मंगलवार को इस आटे से एक दीपक बनाएं और उसमें सरसों के तेल का दीया जलाएं। ये दीया घर में बने पूजा घर में हनुमान जी के सामने या फिर हनुमान मंदिर जाकर उनकी मूर्ति के सामने जलाएं ।हर मंगलवार को आपको दीपक की संख्या बढ़ाते जाना है। इस पेरकाप पहले मंगलवार को एक दीपक दूसरे मंगलवार को दो दीपक और आखिरी यानि 11 वें मंगलवार को 11 दीपक हनुमान जी की मुर्ति के आगे जलाना चाहिए।
- वास्तुशास्त्र के अनुसार मिट्टी के छोटे से घड़े में पानी भरकर उसे उत्तर दिशा में रख दें इससे घर का वास्तु सही रहता है और आमदनी के स्रोत बनने लगते हैं।