
कोरोना वायरस के वजह से इस वक्त सभी अपने घरों में बंद हैं. सभी सिनेमाघर बंद हो चुके हैं और इसलिए कई फिल्मों की रिलीज भी टाल दी गई है. बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ अस्पताल से लौटते हुए दिखे. खुद ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए ये बताया है कि वह अस्पताल क्यों गए. दरअसल, ट्विंकल खन्ना के पैर की हड्डी टूट गई है. और वीडियो में भी वो ये बात बताती हैं.कुछ ही देर में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में कार में ट्विंकल खन्ना पति अक्षय कुमार के साथ नजर आ रही हैं। कार को अक्षय कुमार ही चला रहे हैं। वीडियो में सबसे पहले ट्विंकल वक्त बताती हैं कि इस वक्त सुबह के करीब साढ़े 10 हो रहा है और मुंबई की सड़कें खाली हैं। वहीं वीडियो में ट्विंकल अक्षय को कार चलाते हुए भी दिखा रही हैं।
https://www.instagram.com/p/B-TiO7KjfMf/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
वीडियो में ट्विंकल बताती हैं कि वो अस्पताल से वापस आ रही हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि उनको कोरोना वायरस हो गया है। ट्विंकल बताती हैं कि उनके पैर की हड्डी टूट गई है, जिसकी वजह से वो अस्पताल से वापस आ रही हैं। वीडियो में आप ट्विंकल खन्ना के पैर में प्लास्टर भी बंधा हुआ देख सकते हैं।
https://twitter.com/mrsfunnybones/status/1244130467244376064
वैसे बता दें कि ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। ट्विंकल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बात खुलकर रखती हैं। हालांकि कई बार इस वजह से ट्रोल भी होना पड़ता है। याद दिला दें कि एक लंबे अरसे से ट्विंकल फिल्मों से दूर हो गई हैं और वो एक प्रसिद्ध लेखिका हैं।
https://twitter.com/mrsfunnybones/status/1243881516855447554
वहीं बात अक्षय कुमार की करें तो हाल ही में अक्षय कुमार ने पीएम राहत कोष में कोरोना वायरस से जंग के खिलाफ 25 करोड़ रुपये दान दिए हैं। इस बात की तारीफ न सिर्फ पूरा देश कर रहा है बल्कि खुद ट्विंकल खन्ना भी सोशल मीडिया पर अक्षय की तारीफ करते हुए एक पोस्ट किया था। गौरतलब है कि अक्षय कुमार की अगली फिल्म सूर्यवंशी है, जिसकी रिलीजिंग कोरोना वायरस के कहर के चलते टाल दी गई है।