हॉस्टल की केयर टेकर पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर छात्रा ने की आत्महत्या

रिपोर्ट – भुपेन्द्र बरमण्डलिया

मध्यप्रदेश- कक्षा 12वीं की छात्रा द्वारा हॉस्टल अधीक्षिका पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है। मृतिका छात्रा के पास से एक आवेदन मिला है.. जिसमें कलेक्टर से हॉस्टल में पूनः एडमिशन की बात लिखी गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हॉस्टल से निकाले जाने और अधीक्षिका द्वारा प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाकर 12वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नाबालिग छात्रा झाबुआ शहर के माधौपूरा स्थित कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास में रहकर पढ़ाई करती थी। मृतिका छात्रा की माता का आरोप है कि अधीक्षिका के प्रताड़ित करने के चलते छात्रा ने ग्राम सजवानी स्थित उसके घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

नही रुक रहा अवैध कोयले की खदान से मौतों का सिलसिला, फिर एक की मौत.

घटना के बाद परिजनों ने आज मामले में हॉस्टल अधीक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रभारी मंत्री और पुलिस अधीक्षक पुलिस को आवेदन सौपा। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हांलाकि मामले को लेकर अभी तक शिक्षा विभाग की ओर से कोई बयान सामने नही आया है।

LIVE TV