हुंडई मोटर इंडिया की मोस्ट अवेटेड सेडान ‘इलेंट्रा'(Hyundai Elantra 2019) लांच, मिलेंगे ये खास फीचर

ऑटो कंपनी हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने गुरुवार को प्रीमियम सेडान ‘न्यू 2019 इलेंट्रा’ लॉन्च की. इसकी कीमत 15.89 लाख रुपये से 20.39 लाख रुपये के बीच रखी गई है. कंपनी के अनुसार, यह वाहन भारत का पहला कनेक्टेड सेडान है जो कनेक्टिविटी सोल्यूशन ‘हुंडई ब्ल्यू लिंक’ के साथ आता है.

hyundai elantra 2019

इसमें वोडाफोन-आइडिया ई-सिम की इन-बिल्ट और टेंपर प्रूफ डिवाइस तथा एआई (आटीफीशियल इंटेलीजेंस) की वैश्विक कंपनी साउंड हाउंड का क्लाउड आधारित वॉइस रिकग्निशन प्लेटफॉर्म दिया गया है.

मिलेंगे ये 34 खास फीचर- 

इसके अलावा वाहन में 34 फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें 10 फीचर्स भारत के लिए विशेष फीचर्स शामिल हैं, जिन्हें सुरक्षा, रक्षा, रिमोट संचालन, व्हीकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट, जियोग्राफिक इंफोर्मेशन सर्विसेज, अलर्ट सर्विसेज और वॉइस रिकग्निशन के रूप में सात विभागों में बांटा गया है.

लगातार गिरावट के बाद इतना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए कितना हुआ बदलाव

‘न्यू 2019 इलेंट्रा’ ‘बीएस फोर’ पेट्रोल इंजन से लैस है जो छह गियर मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प में आता है.

LIVE TV