सेना भर्ती की परीक्षा में पकड़े 2 मुन्ना भाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट- दिलीप कटियार

फर्रुखाबाद- फर्रुखाबाद में एआरओ बरेली की ओर से शुरू हुई सेना भर्ती रैली में कई जिलों से आये युबक अपना दमखम दिखा रहे है । युवक नौकरी पाने के लिए कोई भी हथकंडा अपनाने कोई भी गुरेज नहीं कर रहे है ।

जिसके चलते सेना के जबानों ने भर्ती होने आये दो मुन्ना भाइयो को पकड़ लिया है जिन्हे पुलिस के हवाले कर जेल भेज दिया है । पूरा मामला फतेहगढ़ कोतवाली का है ।जहा सेना में भर्ती होने के लिए खुर्जा बुलन्दशहर के रहने वाले अजीत भाटी और शमी भाटी ने फर्जी कागजातों के आधार पर बलरामपुर से नामांकन किया था। बलरामपुर से लगभग 12 लोगो ने नामांकन किया था।

इन दोनों युवकों ने अपनी जगह दो अन्य युवको को फिजीकली परीक्षा में पास होने के लिए अन्य दो युवकों को दौड़ में दौड़ा दिया।उसके बाद वह दोनों युवक दौड़ में पास होने के बाद बाहर निकल गए और यह दोनों युवक अन्य परीक्षा देने के लिए आगे चले गए उसी दौरान जब अजीत भाटी और शमी भाटी के हाथो से लेकर सीने पर लगाई जाने वाली मोहरो के निशान चेक किये गए तो वह नही मिले उसी के आधार पर सेना के अधिकारियों ने युवको को पकड़कर फतेहगढ़ पुलिस को सौप दिया है।

जानिए दुनिया की ऐसी चीजों के बारे में जो आपकी सेहत के लिए हैं बेहद खतरनाक , ले सकती हैं आपकी जान…

सेना में भर्ती के दौरान पकड़े गए मुन्ना भाइयो के वारे में सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ ने बताया कि वलराम पुर जिले से लगभग 12 हजार युवक भर्ती देखने आए हुए थे।लेकिन उन्होंने भर्ती के दौरान फर्जी वाड़ा किया तो सेना पुलिस ने उनको पकड़कर सौपा है।आरोपियों के खिलाफ तहरीर मिल गई है।मुकदमा पंजिकृत करके दोनों को जेल भेजा रहा है।क्योकि यह दोनों युवक खुर्जा बुलन्दशहर के रहने वाले है।लेकिन आवेदन बलरामपुर से किया उसके बाद भी फर्जी कागजात भी साथ लेकर पहुंचे।उसी के चलते वह पकड़े गए सभी को जेल भेजा जा रहा है।

LIVE TV