यूएई ने नाकाम सैन्य तख्तापलट से जुड़े दो जनरलों को तुर्की को सौंपा

सैन्य तख्तापलटअंकारा । तुर्की में नाकाम सैन्य तख्तापलट में शामिल दो जनरलों को दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मंगलवार सुबह हिरासत में ले लिया गया। सरकारी समाचार एजेंसी एनादोलू एजेंसी ने यह जानकारी दी। हिरासत में लिए गए दोनों जनरल अफगानिस्तान में अपनी सेवा दे रहे थे, जिनकी पहचान तुर्की टास्क फोर्स कमांडर मेजर जनरल काहित बाकिर तथा काबुल ट्रेनिंग, सपोर्ट एंड एडवाइजिंग कमांडर ब्रिगेडियर जनरल सेनेर तोपुक के रूप में हुई है।

13 हजार संदिग्धों अब तक हिरासत में

रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की फॉरेन मिनिस्ट्री एंड नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी (एमआईटी) के अधिकारियों ने संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों के सहयोग से दोनों जनरलों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए मंगलवार सुबह वापस अंकारा लाया गया।

राष्ट्रव्यापी जांच में सैनिकों, पुलिस, न्यायालय के सदस्यों तथा नागरिक सेवा के अधिकारियों सहित लगभग 13 हजार संदिग्धों को अब तक हिरासत में लिया जा चुका है।

अधिकारियों ने कहा कि 15 जुलाई को नाकाम सैन्य तख्तापलट के दौरान कम से कम 290 लोग मारे गए, जिसमें 100 से अधिक लोग सैन्य तख्तापलट के साजिशकर्ता हैं।

LIVE TV