हरीश रावत ने भाजपा को दिया ‘ऑफर’, चाहें तो मुझसे बदल लें दौलत

सीएम हरीश रावतहलद्वानी। सीएम हरीश रावत ने घोटाले पर प्रदेश सरकार को घेरने वाली भाजपा पर जोरदार निशाना साधा। रावत ने जवाब देते हुए कहा कि यदि में दो साल में इतना अमीर हो गया हूं तो भाजपा अपने किसी भी नेता से मेरी संपत्ति बदलवा ले।

सीएम हरीश रावत

ख़बरों के मुताबिक़ मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार की शाम हलद्वानी में आम लोगों के बीच उन्हीं की तरह जीने का लुत्फ उठाया। वह काफी मौजमस्ती के मूड में दिखे।

आर्मी हैलीपेड से अपने काफिले के साथ सीएम हरीश रावत सीधे हल्द्वानी बाजार पहुंचे। वहां उन्होने मूंगफली और चाट का आनंद उठाया। एक घंटे तक बाजार में घूमने के दौरान मुख्यमंत्री लोगों से दिल खोलकर मिले। उन्होंने कहा है कि वे सत्ताधारी लोगो के पास काफी चीजें छन-छन कर आती है। ऐसे मुलाकातों से जमीनी हकीकत का पता चलता है और यह याद दिलाती है कि हम भी आम आदमी में से एक हैं।

हरीश रावत ने पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास वसूली मामले में बडा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं भी महसूस करता हूं कि यह बिल माफ होने चाहिए। इस मामले में जल्द ही विचार किया जाएगा। यह किसी दुर्भावना से नहीं किया गया है बल्कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद यह निर्णय लिया गया है।

सीएम रावत ने कहा है कि अब मेरे और मेरे बाद के पूर्व मुख्यमंत्री छह माह तक ही सरकारी आवास में नहीं रह सकेंगे।

उन्होने रमेश पोखरियाल निशंक, सतपाल महाराज, अमृता रावत सहित भुवन चंद्र खंडूरी का नाम लेकर कहा है कि मैं तो तैयार बैठा हूं।

इसके साथ ही उन्होंने भाजपा को सुझाव दिया है कि सारे नेता मिलकर उनके घोटालों की लिस्ट तैयार करें। मैं हाईकोर्ट से अनुरोध करता हूं कि एक सीटिंग जज उनकी जांच करे ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए।

LIVE TV