सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा-‘अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कई राज्यों के करीब 20 लाख हिंदुओं की भूमिका रहेगी महत्वपूर्ण

 भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने हाल ही में कहा है कि, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कई राज्यों के करीब 20 लाख हिंदुओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.’ इसके अलावा वह अपने समुदाय के साथी सदस्यों से बोले कि, ‘अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना उनका धर्म है.’ जी दरअसल ‘हिंदू अमेरिकन फॉर बाइडेन’ अभियान की आधिकारिक शुरुआत हो चुकी है.

इसी कि शुरुआत के दौरान कृष्णामूर्ति ने ऑनलाइन एक कार्यक्रम किया. जिसमे उन्होंने समुदाय के सदस्यों से तीन नवंबर को डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन और उनकी ‘रनिंग मेट (उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार) भारतीय अमेरिकी कमला हैरिस को वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा, ” मुझे लगता है कि हिंदू मूल्य ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की वजह से जो बाइडेन का चुना जाना बेहद महत्वपूर्ण है …. हम सभी के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करने में विश्वास करते हैं.”

इसके अलावा कृष्णामूर्ति ने यह भी कहा, ”यह हमारे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है. 60 दिनों में, 3 नवंबर को, आप माने या ना माने, 20 लाख हिंदू-अमेरिकी कई राज्यों में मतदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. केवल फ्लोरिडा में नहीं, बल्कि वर्जीनिया और पेंसिल्वेनिया और मिशिगन और विस्कॉन्सिन में, यह सूची लंबी है. मतदान करना हमारा कर्तव्य, हमारा धर्म है.” वहीँ इस दौरान बाइडेन के राष्ट्रपति अभियान एएपीआई के निदेशक अमित जैन ने भी समुदाय के लोगों से मतदान करने के लिए अपील की.

LIVE TV