अमरोहा में खतरनाक सड़क हादसा, 22 लोग घायल इतनों की मौत

हाईवे पर सलारपुर के पास लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से रोडवेज बस घुस गई। हादसे में 22 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में चीख पुकार मच गई। बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। रात के समय हाईवे पर दो घंटे जाम लगा रहा है। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सड़क हादसा

लखीमपुर डिपो की रोडवेज बस मंगलवार की रात दिल्ली जा रही थी। हाईवे पर रात करीब तीन बजे गांव सलारपुर के पास रोडवेज बस को एक ट्रक ने ओवर टेक किया। ट्रक के कट मारने पर रोडवेज चालक ने उसे बचने का प्रयास किया। इसमें अनियंत्रित होकर बस सड़क किनारे खड़ी लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्राली से घुस गई।

टक्कर लगने पर रोडवेज बस पलट गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के होटल और ढाबे पर काम कर रहे लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। बस में 35 यात्री सवार थे, इनमें से 22 यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु सीएचसी गजरौला और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान हाईवे पर जाम लगा रहा। वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

ऐसे होती है आपके वोटों की गिनती, जानिए क्या है पूरा तरीका

हादसे में ये हुए घायल
हादसे में रोडवेज बस चालक जाहिद अली (46) निवासी कस्बा मोहम्मदी लखीमपुर खीरी, दूसरा चालक बबलू (35) निवासी कस्बा गोला लखीमपुर खीरी, यात्री प्रदीप कुमार (31) निवासी गोलागोकर्ण लखीमपुर, दीपक कुमार (28), पत्नी शुभ्रा देवी (27) निवासीगण इलाहाबाद, सरोज देवी (27) पत्नी रमेश सिंह, कृष्णा पांच वर्ष निवासीगण नई बस्ती जिला शाहजहांपुर,  अनुपा देवी निवासी  गांव कुमिया जिला लखीमपुर खीरी, सर्वेश और पत्नी सीता देवी निवासी गांव खेड़ा थाना मोहम्मदी जिला लखीमपुर खीरी, सुमित कुमार निवासी गांव भिवानी थाना भिवानी हरियाणा, निषिद्ध गुप्ता निवासी गांव तिलहर जिला शाहजहांपुर, गौरी शंकर खंडेलवाल निवासी गांव चौड़ी कोने वाली शाहजहांपुर, विजेंद्र कुमार निवासी रोहिणी नई दिल्ली, तरंग श्रीवास्तव   निवासी मोहल्ला संतोष नगर लखीमपुर खीरी, बिट्टू निवासी जिला लखीमपुर खीरी, राजबहादुर निवासी गांव घुमिया जिला लखीमपुर खीरी, कटोरी देवी निवासी गांव खेड़ा जिला लखीमपुर खीरी,  गंगाराम, सुनीता पुत्री सुंदरलाल निवासीगण गांव छपरोली जिला बागपत, फुरकान निवासी तुगलकाबाद दिल्ली, अमित कुमार निवासी बवाना दिल्ली घायल हो गए। घायलों को गजरौला सीएचसी और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

LIVE TV