सऊदी ने निभाई दोस्ती, देगा सबसे खूंखार लड़ाकू विमान, दुनिया में होगा भारत का जलवा

 

नई दिल्ली| सऊदी अरब ने बम बरसाने वाले अपने नए जंगी विमान का अनावरण किया है यह विमान यमन के साथ हवाई जंग छिड़ने के दो साल बाद लॉन्च किया गया है। F-15SA Eagle एयरक्राफ्ट नाम के इस जंगी विमान को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में एक एयर शो के दौरान लांच किया गया

यह विमान अमेरिका की कंपनी बोइंग ने बनाया है। जहाज मिसाइल से लैस है। मिसाइल जहाज के पीछे की साइड लगाई गई है।

सऊदी अरब के राजा सलमान और उनके बेटे, रक्षामंत्री और डिप्टी युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने किंग फैसल एयर अकेडमी की 50वीं वर्षगांठ पर इसे लॉन्च किया है इस मौके पर सूडान के राष्ट्रपति उमर अल-बशीर भी इस समारोह में मौजूद थे।

सऊदी अरब ऐसे 84 लड़ाकू विमान अपने जंगी बेड़े में शामिल करेगा। इसके लिए साल 2011 में 30 बिलियन डॉलर की डील की गई थी। इनमें ब्लैक हॉक और अपाचे हेलीकॉप्टर्स भी शामिल हैं। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रेटेजिक स्टडीज के मुताबिक सऊदी अरब की वायुसेना में अभी 20 हजार जवान एवं 313 लड़ाकू विमान हैं। इन विमानों में अधिकतर विमान F-15 वर्जन के हैं।

यह F-15SA Eagle  सीरीज के विमान भारतीय जंगी बेड़े में भी शामिल हो सकते है क्योकि जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की राजधानी का दौरा किया था तब सउदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद के साथ द्विपक्षीय वार्ता में ये करार भी हुआ था|

इसके अलावा दोनों देश  ने सुरक्षा और आतंकवाद से लड़ने में सहयोग बढ़ाने के तरीकों की खोज, सामरिक भागीदारी को मजबूत करने को लेकर भी समझौता किया था।

गौरतलब है की मोदी के रियाद पहुंचने से पहले ही अमेरिका और सऊदी अरब ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को समर्थन करने वाले चार लोगों और दो संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया था जिससे यह साबित होता है कि सऊदी अरब भारत के साथ मिलकर आतंकवाद को ख़त्म करने में सहायक सिद्ध होगा

LIVE TV