मदीना में आत्मघाती हमले, 36 की मौत

सऊदी अरबरियाद| सऊदी अरब में सोमवार को तीन ब्लास्ट हुए। पहला हमला मदीना शहर में पैगंबर मोहम्मद की मस्जिद में हुआ| इस आत्मघाती विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और अन्य चार घायल हो गए। अन्य दो हमले जेद्दा में अमेरिकी दूतावास और अल-कातिफ में शिया पर हुए। इन हमलों में 36 लोगों की मौत हुई है जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हैं।

‘अल अरबिया’ चैनल के हवाले से बताया कि आत्मघाती हमलावर ने मदीना में मस्जिद के पास पार्किंग में खड़े आपातकाल बलों के वाहनों को निशाना बनाकर हमला किया। इस दौरान पुलिसकर्मी खाना खा रहे थे।सऊदी सरकार की होम मिनिस्ट्री के मुताबिक, एक सुसाइड बॉम्बर पाकिस्तानी था।

आत्मघाती हमलावर ने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह भी उनके साथ भोजन करना चाहता है और उसके बाद उसने स्वयं में विस्फोट कर दिया।

इससे पहले सऊदी अरब के जेद्दा के अस्पताल की पार्किंग में एक आत्मघाती हमलावर ने स्वयं को उड़ा दिया था जिसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे।

LIVE TV