संदिग्ध बुखार से तीन लोगों की मौत…

लोकेशन – लक्सर (उत्तराखण्ड)
संवाददाता – अनिल वर्मा (लक्सर)

लक्सर के पथरी क्षेत्र के अलग-अलग गांव में संदिग्ध बुखार से तीन लोगों की मौत हो गई। 12 घंटों के भीतर बुखार से तीन लोगों की मौत से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। घिससुपुर निवासी 22 वर्षीय सागर चौहान गांव नसीरपुर कला निवासी अभय सिंह जिसकी उम्र 40 वर्ष और बादशाहपुर निवासी जयचंद 65 वर्ष की बुखार के कारण मौत हो गई ।

 

वहीं तीनों का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा था ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र के अधिकांश गांव में सैकड़ों लोग बुखार की चपेट में है पथरी क्षेत्र में सरकारी अस्पताल ना होने के कारण लोग निजी अस्पतालों में अपना महंगा उपचार कराने को मजबूर हो रहे हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की रजनी भंडारे ने हासिल की जीत…

लेकिन अब तक क्षेत्र में बुखार से मरने वालों की संख्या 9 तक पहुंच गई है पथरी क्षेत्र में संदिग्ध बुखार से होने वाली मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।बहीं लक्सर के डूंगरपुर गांव में भी इस संदिग्ध से एक पुरुष सहित दो महिलाओं की मौत हो चुकी है।

संदिग्ध बुखार से अपनी जान गवा चुके अभय सिंह के भाई रतन सिंह ने बताया कि मेरा भाई लगभग 1 माह से डेंगू बुखार की चपेट में था लगातार एक निजी अस्पताल से उसका इलाज कराया जा रहा था लेकिन दो दिन पहले बुखार में ज्यादा हालात खराब होने के कारण अभय सिंह की मृत्यु हो गई।

अभय सिंह अपने पीछे पत्नी और पांच बच्चों को छोड़ गया है। बादशाहपुर निवासी जयचंद भी इस संदिग्ध बुखार में ही अपनी जान गवा चुके है। जिनका इलाज भी एक निजी अस्पताल से कराया जा रहा था।

दरअसल संदिग्ध बुखार से कई लोगों की जान जा चुकी है नसीरपुर कला घिससुपुर धनपुरा इब्राहिमपुर फेरूपुर कटारपुर पदार्था सहित अन्य कई गां में बुखार का प्रकोप फैला हुआ है।

बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग ने इन गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाने की जहमत नहीं उठाई है जबकि यह संदिग्ध बुखार क्षेत्र में लगातार ग्रामीणों को अपना निवाला बना रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग अभी भी कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है।

LIVE TV