शी जिनपिंग पहुंचे सर्बिया

शी जिनपिंगबेलग्रेड। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शुक्रवार को सर्बिया पहुंचे, जहां वह पारंपरिक मित्रता तथा आर्थिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए सर्बिया के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। बीते 32 वर्षो के दौरान किसी चीनी राष्ट्रपति की यह पहली सर्बिया यात्रा है। तीन महीनों से कम अवधि में चेक गणराज्य के दौरे के बाद मध्य व पूर्वी यूरोप (सीईई) का शी का यह दूसरा दौरा है।

शी जिनपिंग राजनेताओं से मुलाकात करेंगे

सर्बिया के अपने प्रवास के दौरान, शी द्विपक्षीय संबंधों, बेल्ट एंड रोड योजना तथा चाइना-सीईई सहयोग के साथ ही साझा हितों के वैश्विक व क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए अपने समकक्ष तोमिस्लाव निकोलिक व सर्बिया के अन्य राजनेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान अर्थव्यवस्था, व्यापार, उद्योग क्षमता व वित्तीय क्षेत्र में कई सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।

 

 

 

 

LIVE TV