शिवपाल ने की उत्तराखंड के 26 उम्मीदवारों की घोषणा

शिवपाल सिंहदेहरादून। समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तराखंड के प्रभारी शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने 26 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी।  

शिवपाल ने बताया कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए सपा ने आठ जनपदों की 26 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद हरिद्वार से 8, नैनीताल से 2, उधमसिंह नगर से चार, चमोली से दो, अल्मोड़ा से तीन, बागेश्वर और चम्पावत से एक-एक और देहरादून से 5 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

जिलेवार घोषित उम्मीदवारों की सूची : –

जनपद-हरिद्वार –

1 भगवानपुर (सु.) से प्रेमवती देवी

2 झवरेड़ा (सु.) से बिमला रानी

3 ज्वालापुर (सु.) से कविता रानी

4 हरिद्वारा ग्रामीण से मुस्तफा

5 लक्सर से नरेंद्र गूजर

6 मंगलौर से कुंवर दुर्गेश प्रताप सिंह

7 रूड़की से शेख अहमद जमा

8 कलियर से मोहम्मद इरफार

जनपद-नैनीताल –

1 हल्द्वानी से शोएब अहमद

2 रामनगर से फारूख खॉ

जनपद-ऊधमसिंह नगर –

1 सितारगंज से योगेन्द्र यादव

2 किच्छा से संजय सिंह

3 नानकमता से अनसूइया राणा

4 बाजपुर (सु.) से मनीषा

जनपद-चमोली –

1 बद्रीनाथ से गोपाल रावत

2 थराली (सु.) से बीएल टमटा

जनपद-अल्मोड़ा –

1 द्वाराहाट से बलराम कोहली

2 अल्मोड़ा से जसवन्त सिंह अधिकारी

3 जागेश्वर से रमेश सनवाल

जनपद-बागेश्वर –

1 बागेश्वर से हरिराम शास्त्री

जनपद-चम्पावत –

1 लोहाघाट से सुरेश सिंह विष्ट

जनपद-देहरादून

1 चकराता से अर्जुन शर्मा

2 विकास नगर से केके गौतम

3 कैन्ट से डा. आर.के. पाठक

4 धर्मपुर कारी से मो. इस्माइल

5 राजपुर (सु.) से नरेश वैद्य

LIVE TV