शराब का अवैध कारोबार जोरों पर, 6 दिन में 895 मामले दर्ज

शराब का अवैध कारोबारभोपाल | मध्यप्रदेश में शराब का अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है, यह बात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान की छह दिनों की कार्रवाई ने ही जाहिर कर दी है। छह दिनों में पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री के 895 मामले दर्ज किए हैं। इनमें 952 शराब विक्रेताओं और 58 ठेकेदारों पर पर मुकदमे दर्ज हुए हैं।

राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में गुरुवार को बताया गया है कि मंत्री के निर्देश पर प्रदेश भर में पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान छेड़ा है। इस अभियान में शराब के अवैध कारोबार में लगे ठेकेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें : आरएसएस और राहुल की जंग में कूदे दिग्विजय सिंह

15 जुलाई से शुरू था अभियान

विज्ञप्ति के अनुसार, विगत 15 जुलाई से शुरू हुए इस अभियान में 20 जुलाई तक शराब की अवैध बिक्री के कुल 895 मामले दर्ज हुए हैं। इन मामलों में कुल 952 अवैध शराब विक्रेताओं और 58 शराब ठेकेदारों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस की इस कार्रवाई में अब तक 5796 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई है। भोपाल परिक्षेत्र में सर्वाधिक 150 मामले, जबकि बालाघाट परिक्षेत्र में सबसे कम 27 मामले छह दिनों में दर्ज हुए हैं।

यह भी पढ़ें : बसपा को झटका, नहीं लड़ पाएगी चुनाव!

LIVE TV