वो काम जो अक्षय ने आज तक नहीं किया, वो ए.आर.रहमान 2 साल पहले कर आये थे ….

अपनी नागरिकता पर बात करने के बाद अक्षय कुमार चारों ओर से घिर गए हैं. भारतीय नागरिकता न होने के सवाल पर अक्षय इतने सालों से ये कहते आ रहे थे कि उन्हें कैनेडा ने सम्मान में अपनी नागरिकता दी है.

जिसे ऑनररी सिटिज़नशिप कहते हैं. लेकिन जब उनके इस कहे की जांच-पड़ताल की गई, तो अक्षय का ये दावा फर्जी निकला. अक्षय को कैनेडा ने कोई ऑनररी सिटिज़नशिप नहीं दी.

उन्होंने अपनी मर्ज़ी से वहां का पासपोर्ट बनवाया हुआ है. ठीक इसी समय में ए.आर. रहमान का दो साल पुराना फेसबुक पोस्ट नज़र में आता हैं. इस पोस्ट में रहमान कैनेडा के मेयर की एक पेशकश ठुकराते नज़र आते हैं.

दरअसल बात 2017 की है. 4 फरवरी, को रहमान के सम्मान में कैनेडा में एक कॉन्सर्ट हुआ था. इसमें दुनियाभर के 100 आर्टिस्टों ने अपनी ओर से म्यूज़िक मैस्ट्रो ए.आर.रहमान को ट्रिब्यूट दिया था. रहमान भी इस कॉन्सर्ट में शामिल होने पहुंचे थे.

यहीं पर कैनेडा के तत्कालीन मेयर जॉन टोरी ने रहमान से एक गुज़ारिश की. उन्हें सम्मानित करते हुए टोरी ने कैनेडा में सेटल हो जाने की बात कही थी. 8 फरवरी, 2017 को रहमान ने एक फेसबुक पोस्ट किया.

इसमें उन्होंने उस कॉन्सर्ट की तस्वीरें शेयर की और जॉन टोरी के इस ऑफर को बड़ी शालीनता से लेने से इंकार कर दिया.

क्या रोड शो के दौरान सनी देओल ने शिव जी पर रख दिया था पैर? देखें …

रहमान अपनी इस पोस्ट में लिखते हैं-

कैनेडा में सेटल होने का निमंत्रण देने के लिए शुक्रिया मिस्टर मेयर. मैं वाकई आपके इस व्यवहार से बहुत भावुक हो गया. मैं तमिल नाडु में अच्छे से सेटल हूं. और इंडिया में मैं अपने परिवार, दोस्तों और यहां के लोगों के साथ खुश हूं.

आप जब अगली बार इंडिया आएं, तो ‘के.एम. म्यूज़िक कंजर्वेटरी’ (चेन्नई में स्थित रहमान का म्यूज़िक कॉलेज) ज़रूर आएं. मैं उम्मीद करता हूं आगे इंडिया और कैनेडा के बीच दिलचस्प कलात्मक जुड़ाव बना रहेगा.

लोग खुद को देशभक्त साबित करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं, बस वो नहीं कर रहे, जो उन्हें करना चाहिए. जहां अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार हर दूसरी बात पर अपनी देशभक्ति साबित करने में लगे हुए हैं,

वहीं रहमान ने ये काम बिना किसी हो हल्ले के कर दिया. रहमान कैनेडा में बहुत पॉपुलैर है. उनके सम्मान में कैनेडा के मरखम शहर में एक रोड का नाम भी रखा गया है. साउथ कैनेडा में पड़ने वाले इस शहर की एक सड़क का नाम है ‘अल्लाह रखा रहमान रोड’ (ए.आर.रहमान का पूरा नाम) है.

रहमान बतौर राइटर और प्रोड्यूसर अपनी पहली फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस म्यूज़िकल लव स्टोरी का नाम ’99सॉन्ग्स’ है. अगर म्यूज़िक की बात करें, तो वो फिलहाल वो एटली की अगली फिल्म ‘थलपति 63’ और ‘द फॉल्ट इन आर स्टार्स’ की मुकेश छाबड़ा डायरेक्टेड हिंदी रीमेक ‘दिल बेचारा’ पर काम कर रहे हैं.

 

LIVE TV