वेंकैया नायडू Vs गोपाल कृष्‍ण गांधी : उपराष्‍ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू

वेंकैया नायडूनई दिल्ली। देश के 15वें उपराष्‍ट्रपति पद के लिए आज (5 अगस्त) को मतदान हो रहे हैं। सत्‍तारूढ़ एनडीए की तरफ से एम वेंकैया नायडू और विपक्षी यूपीए की तरफ से गोपाल कृष्‍ण गांधी मैदान में है। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। नतीजों की घोषणा भी कल ही हो जाएगी। लगातार दो बार से इस पद पर मौजूद उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्‍त को खत्‍म हो रहा है।

सीक्रेट बैलट के जरिये यह मतदान होता है। इसमें संसद के दोनों सदनों के सदस्‍य वोट देते हैं। इसमें नामांकित सदस्‍य भी वोट देते हैं। इस चुनाव में बैलट पेपर पर कोई चुनाव चिन्‍ह नहीं होता बल्कि उम्‍मीदवारों के नाम होते हैं।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर, 3 लश्कर आतंकी ढेर और एक जवान घायल

Live Updates:

उपराष्ट्रपति चुनाव: पीएम मोदी ने डाला वोट।

मैं सभी संसद सदस्यों को जानता हूं और वे सभी भी मुझे जानते हैं। इसीलिए मैंने प्रचार भी नहीं किया: वेंकैया नायडू

ज्यातादर पार्टियां मेरी उम्मीदवारी का समर्थन कर रही हैं। भरोसा है कि वे सभी चुनाव में अपना वोट डालेंगी: वेंकैया नायडू

कैसे होता है उपराष्ट्रपति का चुनावः उप-राष्ट्रपति चुनाव में राजनीतिक दल विप जारी नहीं कर सकते हैं। चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदन के सभी सांसद वोट डालते हैं। इसकी संख्या 790 है।

यह भी पढ़ें: 20 साल में पहली बार पाकिस्तान में कोई हिंदू बना मंत्री

उपराष्ट्रपति चुनाव का क्या है समीकरणः अब राज्यसभा में बीजेपी के सबसे ज्यादा 58 सांसद हैं, जबकि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के 57 सांसद हैं। बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए के पास लोकसभा में 340 और राज्यसभा में 85 सांसद हैं, यानी कुल 425 सांसद। वर्तमान में लोकसभा में दो और राज्यसभा में एक सीट खाली है। वहीं, लोकसभा सदस्य छेदी पासवान न्यायिक फैसले के कारण मतदान के लिए अयोग्य करार दिए गए हैं।

सचिन, रेखा डालेंगे वोट! इस चुनाव में मनोनीत सांसद भी वोट डाल सकते हैं। इसका मतलब है कि सचिन तेंडुलकर और रेखा भी वोट डालने आ सकते हैं। पिछले चुनाव में हामिद अंसारी को 490 वोट मिले थे, जबकि विपक्षी उम्मीदवार जसवंत सिंह को 238 वोट।

देश का उपराष्ट्रपति, संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा का सभापति भी होता है। उनका कार्यकाल 5 वर्ष के लिए होता है और वह दोबारा इस पद के लिए चुने जा सकते हैं।

LIVE TV