विदेशों में जमा ब्लैक मनी पर पड़ा सबसे बड़ा ‘मोदी इफेक्ट’

विदेशों में जमा ब्लैक मनीज्यूरिख। मोदी सरकार के आने के बाद लगातार दूसरी बार विदेशों में जमा ब्लैक मनी में कमी देखने को मिली है। स्विस बैंक में भारतीयों की जमा राशि में 33 फीसदी की कमी रिकॉर्ड की गई है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानियों द्वारा स्विस बैंक में जमा पूंजी में 16 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी हुई है।

विदेशों में जमा ब्लैक मनी

स्‍विस नेशनल बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारतीयों द्वारा बैंक में रखे धन में सीएचएफ 596.43 मिलियन से लेकर सीएचएफ 1217.6 मिलियन तक साल 2015 में कमी देखी गई।

स्विस बैंकों में भारतीयों का जमा धन अब तक के निचले स्तर पर आ गया है। इसमें 33 फीसदी की कमी रिकॉर्ड की गई है। अब भारतीयों का स्विस बैंकों में केवल 8392 करोड़ रुपए (1.2 अरब फ्रैंक ) ही बाकी रह गए हैं। स्विस बैंकों में 2015 के आखिर तक भारतीयों के जमा 121.76 करोड़ स्विस फ्रैंक घटकर 59.642 करोड़ ही रह गए थे।

आपको बता दें कि साल 1997 से स्‍विस बैंक ने जर्माकर्ताओं की लिस्‍ट भारत को मुहैया कराना शुरू किया था, तब से लेकर अब तक ये दूसरी बड़ी आंकड़ों की गिरावट है। साल 2006 में ये आंकड़ा सबसे ज्‍यादा 23,000 करोड़ का था। इसके बाद से अगर 2011 और 2013 को छोड़ दिया जाए तो ये आंकड़ा लगातार गिर रहा है।

LIVE TV