वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के जरिए पर्यटन को बढ़ावा देगा केन्या

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिपनैरोबी। केन्या जुलाई में अपने यहां होने वाली अंडर-18 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का इस्तेमाल देश के पर्यटन के प्रचार के लिए करेगा। टूर्नामेंट का आयोजन 12 से 16 जुलाई तक होगा। खबरों के मुताबिक केन्या पर्यटन बोर्ड (केटीबी) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी बैटी राडियर ने कहा कि खेल पर्यटन धीरे-धीरे केन्या में विकसित हो रहा है और इसने अंडर-18 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शामिल होने वाले एथलीट और मेहमानों की मेजबानी के लिए तैयारी कर ली है।

राडिएर ने कहा, “केन्या में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में 130 से भी अधिक देशों से 2,000 से भी अधिक एथलीट हिस्सा ले सकते हैं और इसके अलावा, 300 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय मीडियाकर्मी इसमें हिस्सा लेंगे।”

उन्होंने कहा, “हम इस टूर्नामेंट का इस्तेमाल अपने देश के पर्यटन स्थलों का प्रचार करने के अवसर के रूप में कर सकते हैं।”

केन्या पर्यटन बोर्ड (केटीबी) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी राडिएर ने नैरोबी में एक समारोह के दौरान यह बात कही। इस समारोह में स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) को 200,000 डॉलर का दान भी दिया गया।

स्थानीय आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मवांगी मुथी ने केटीबी को इस अवसर का फायदा उठाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इन पांच दिन तक पूरे विश्व का ध्यान केन्या की ओर होगा और ऐसे अवसर बार-बार नहीं आते हैं।

LIVE TV