खिलौने का पिस्टल दिखाकर लूटपाट, निकला राष्ट्रीय स्तर का पहलवान

पुलिस ने लूटपाट के मामले में राष्ट्रीय स्तर के स्वर्ण पदक विजेता पहलवान रितिक गोस्वामी को उसके चार सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि बदमाश खिलौने वाली पिस्टल दिखाकर लूटपाट को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनके पास से खिलौने वाली दो पिस्टल, पांच लाख रुपये और 30 लाख कीमत के जींस के कपड़े बरामद किए हैं।

लूटपाट,

जिला पुलिस उपायुक्त गौरव शर्मा ने बताया कि 20 मई को नसीब हुसैन ने बताया कि वह जींस के कपड़े के 77 रोल लेकर गांधीनगर जा रहा था। मुकरबा चौक पर बाइक सवार युवक उसे पिस्टल दिखाकर वाहन और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पुलिस को 5 जून को मुखबिरों के जरिए बदमाशों के समयपुर बादली इलाके में आने की जानकारी मिली।

दिल्ली के बुराड़ी में पुलिस की स्पेशल सेल ने दो बदमाश को किया गिरफ्तार

इस पर पुलिस टीम ने बाइक से आए दो युवकों को रोका। पूछताछ में उन्होंने लूट की वारदात कबूल की। इनकी पहचान झंडेवालान निवासी ओमशंकर मौर्या (21) और रितिक गोस्वामी (19) के रूप में हुई। इनकी निशानदेही पर लूट का माल खरीदने वाले रघुवीर नगर निवासी अनवर और संतोष को गिरफ्तार कर लिया। अनवर के गोदाम से लूटा गया कपड़ा भी बरामद कर लिया।

आर्थिक तंगी की वजह पहलवान करने लगा लूटपाट:  रितिक गोस्वामी मूलत: आगरा का रहने वाला है और राष्ट्रीय स्तर का पहलवान है। पहलवानी  प्रतियोगिताओं में वह तीन स्वर्ण पदक जीत चुका है। उसने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसी वजह से वह लूटपाट को अंजाम देने लगा।

LIVE TV