चीन के साथ समझौता हो, तो फिलीपींस को अधिक फायदा : दुतेर्ते

रोड्रिगो दुतेर्तेमनीला। फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने विश्वास जताया है कि दक्षिण चीन सागर मुद्दे को लेकर अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता अधिकरण के फैसले के बावजूद अगर दोनों देश एक समझौते पर पहुंचते हैं, तो इससे फिलीपींस को अधिक फायदा हो सकता है। दक्षिणी प्रांत मगुइनदानाओ में शुक्रवार को एक बिजली संयंत्र के निरीक्षण के दौरान दुतेर्ते ने कहा कि वह सचमुच में ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं, ताकि चीन के साथ फिलीपींस मुद्दे का समाधान कर सकें।

यह भी पढ़ें : आतंकी बुरहान की मौत का बदला लेने आये हिजबुल के 11 नए Posterboy

पैसा चीन के पास है न कि अमेरिका के पास

उन्होंने कहा, “दक्षिण चीन सागर मुद्दे पर मध्यस्थता अधिकरण के फैसले के बावजूद अगर हम समझौता कर सकें, तो मैं सोचता हूं कि इससे हमें अधिक फायदा होगा।” उन्होंने अपनी सरकार द्वारा देश भर में आर्थिक क्षेत्रों की स्थापना की योजना का हवाला दिया, जो फिलीपींस के लिए चीन से विवादों को सुलझाने का कारण है। उन्होंने कहा, “मेरे पास देश में हर जगह औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की योजना है। तब हमारे बाजार का लक्ष्य चीन होगा। पैसा चीन के पास है न कि अमेरिका के पास।”

यह भी पढ़ें : दयाशंकर सिंह के परिवार को क्षत्रियों का समर्थन, कल करेंगे प्रदर्शन

LIVE TV