रुसी पत्रकार पर भड़के अमेरिकी प्रवक्ता, कहा- अपनी सरकार से क्यों नहीं पूछते…

रुसी पत्रकारवाशिंगटन। अमेरिकी सरकार का एक प्रवक्ता रसिया टुडे के एक रुसी पत्रकार द्वारा सीरिया के हालात पर पूछे गए सवाल पर अग बबूला हो उठा। रसिया टुडे एक सरकारी संस्थान है।

संवाददाता गायेन चिचाक्यान ने प्रवक्ता जान किर्बी से सीरिया में ‘पांच अस्पतालों और कम से कम एक सचल क्लीनिक’ पर बमबारी का विवरण देने के लिए कहा, जिसे सीरिया सरकार और उसके रूसी सहयोगी ने इस सप्ताह विद्रोहियों के इलाके पर शुरू की गई ताजा बमबारी के दौरान निशाना बनाया।

किर्बी ने संवाददाता के बार-बार आग्रह करने पर कहा कि वह उनके सामने ब्योरा नहीं देंगे। संवाददाता उनसे विशिष्ट नामों और अस्पताल के स्थानों को बताने का आग्रह कर रहा था।

उन्होंने चिचाक्यान से कहा, “आप रसिया टुडे के लिए काम करते हैं। क्या यह आपकी एजेंसी नहीं है?”

किर्बी ने कहा, “और तब आप अपनी सरकार से इसी तरह के सवाल क्यों नहीं पूछते हैं जो आप यहां खड़े होकर मुझसे पूछ रहे हैं? आप उनकी जानकारी का सवाल उनसे क्यों नहीं पूछते कि यह कहां हो रहा है? और क्यों नहीं आप यह सवाल अपने रक्षा मंत्रालय से पूछते हैं?”

चिचक्यान ने दोहराया कि उसे दूसरे स्रोतों पर आरोप लगाने के लिए विशेष नामों की जरूरत होगी, तब एक दूसरे पत्रकार मैट ली ने हस्तक्षेप किया।

उन्होंने किर्बी से कहा, “कृपया ‘अपने रक्षा मंत्रालय और दूसरे इस तरह की बातें कहते समय सावधानी रखिए। वह एक पत्रकार है, वह हमारे जैसे ही हैं।”

किर्बी ने कहा, “एक सरकारी स्वामित्व वाले प्रतिष्ठान से।” उन्होंने कहा कि शेष लोग जो स्वतंत्र मीडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, मैं रसिया टुडे को उस स्तर पर नहीं रखता।

रसिया टुडे ने बाद में कहा कि अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रतिनिधि ने चिचाक्यान से इस पर माफी मांगी और उन्हें बमबारी का ब्योरा दिया गया।

LIVE TV