सीएम योगी ने प्रदेश वासियों की ओर से कोविंद को दी बधाई

राष्ट्रपति चुनावलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर उन्हें अपनी और प्रदेश की जनता की ओर से बधाई दी। कोविंद के निर्वाचन को प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण बताते हुए उन्होंने भरोसा जताया कि कोविंद के मार्गदर्शन में देश का गौरव और अधिक बढ़ेगा।

14वें राष्ट्रपति चुने गए रामनाथ कोविंद, कभी नहीं भूल पाएंगे ये हार…

मुख्यमंत्री ने एक बयान जारी कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा संसदीय दल की सकारात्मक सोच की वजह से देश को एक ऐसा नेता राष्ट्रपति के रूप में मिला है, जिसका न केवल लंबा सार्वजनिक जीवन रहा है, बल्कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से भी उनका गहरा संबंध है।

उन्होंने कहा कि कोविंद के राष्ट्रपति निर्वाचित होने से ग्रामीण जनता का भी सम्मान बढ़ा है। कोविंद हमेशा गरीबों, दलितों एवं वंचितों की भलाई के लिए काम करते रहे हैं।

योगी ने कहा कि कोविंद के राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने से दलित वर्ग के सम्मान में भी वृद्धि हुई है। इससे देश में सामाजिक चेतना और अधिक विकसित होगी।

क्या आपने देखी पीएम और कोविंद की ये खास तस्वीर? जुड़ा सालों पुराना रिश्ता

कोविंद के राष्ट्रपति निर्वाचित होने की घोषणा गुरुवार को शाम पांच बजे की गई। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को तीन लाख से अधिक मतों से पराजित किया। कोविंद के राष्ट्रपति चुने जाने से केंद्र की राजग सरकार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के भारत को ‘हिंदूराष्ट्र’ बनाने की दिशा में कदम बढ़ाने में अब और आसानी होगी।

LIVE TV