रामलला के मंदिर का निर्माण करायेगा ‘राम जन्मभूमि न्यास’, तय होगी महंत नृत्यगोपाल की भूमिका

वर्षों से विवादित रहे राम लला के मंदिर के निर्माण का जिम्मा आखिर राम जन्मभूमि न्यास को मिल गया. अब जल्द ही रामलला को नया आशियाना मिल जायेगा. रामलला का मंदिर न सिर्फ पूरी प्लानिंग से बने नक्से के अनुसार बल्कि राम जन्मभूमि न्यास की मौजूदगी में बेहतर सामग्री से बनाया जायेगा.

राम जन्मभूमि न्यास

राम जन्मभूमि न्यास करायेगा मंदिर निर्माण-

हाल ही में राम जन्मभूमि न्यास को राम मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. लेकिन अभी भी राम जन्मभूमि न्यास के मुखिया महंत नृत्यगोपाल दास की भूमिका तय होना बाकी है. गृह मंत्रालय ने इसके लिए एक विशेष डेस्क का गठन किया है. जो इसमें महंत की भूमिका तय करेगी.

अब कौन संभालेगा UP पुलिस की कमान, योग्यता के हिसाब से होगा चयन…

विशेष नक़्शे और न्यास की निगरानी में बनेगा मंदिर-

सूत्रों की माने तो अब राम मंदिर का निर्माण न सिर्फ विशेष नक़्शे के आधार पर बल्कि न्यास की पूरी निगरानी में होगा. फिलहाल मंदिर निर्माण की पूरी जिम्मेदारी न्यास और  महंत नृत्य गोपाल दास पर होगी. बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह पहले ही इस बात को लेकर खुलासा कर चुके हैं कि इस ट्रस्ट में किसी भी बीजेपी नेता का कोई दखल नहीं होगा.
LIVE TV