रणजी ट्रॉफी : इस खिलाड़ी के दम पर राजस्थान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा कर्नाटक

बेंगलुरू।कर्नाटक ने यहां शुक्रवार को चौथे दिन रणजी ट्रॉफी के तीसरे क्वार्टर फाइनल में राजस्थान को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। विनय कुमार को पहली पारी में नाबाद 83 रन बनाने और दो विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

कर्नाटक

मेहमान टीम द्वारा दिए गए 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक ने शुक्रवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने तीसरे दिन के स्कोर तीन विकेट पर 45 रनों से आगे खेलना शुरू किया। मेजबान टीम की दिन की शुरुआत खराब रही और रोनित मोरे (8) 56 के कुल योग पर आउट हो गए। उन्हें तनवीर उल-हक ने पवेलियन भेजा।

चुनाव लडूंगा तो केवल गाजीपुर से नहीं तो नहीं लडूंगाः मनोज सिन्हा

इसके बाद, करुण नायर (61) और कप्तान मनीष पांडे (87) के बीच 24.5 ओवर में 129 रनों की साझेदारी हुई और मेजबान टीम मैच जीतने में कमायाब रही। नायर ने 129 गेंदों का सामना किया जबकि पांडे ने महज 75 गेंदें खेली और अपनी पारी के शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया।

राजस्थान के लिए अंनिकेत चौधरी ने दो जबकि उल-हक और महीपाल लोमोर ने एक-एक विकेट चटकाए।

LIVE TV