नगरपालिका और जिला प्रशासन ने अलाव के किए वादे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और… 

रिपोर्ट – सतीश कश्यप

बाराबंकी  – यूपी के बाराबंकी जिले में नगर पालिका परिषद और जिला प्रशासन द्वारा इस ठिठुरती ठंड और चल रही शीतलहर के चलते निराश्रित और गरीबों के लिए बनाये गए रैन बसेरों और उनमें उनके लिए सुविधाओं के साथ शहर में किये गए अलाव की  व्यवस्था की हकीकत जानने लाइव टूडे की टीम ने जिले के भीड़भाड़ वाले पटेल तिराहा,रेलवे स्टेशन,ट्रामा सेंटर सहित बस स्टाप के नजदीक ब्लॉक बंकी के सामने बनाये गए रैन बसेरों और वहां किये गए अलाव की ब्यवस्था का रियलिटी टेस्ट किया साथ ही वहां के लोगो से बात भी की हमारी लाइव टूडे की बाराबंकी टीम ने…

नगरपालिका और जिला प्रशासन

अलाव और रैन बसेरों में निराश्रित गरीब लोगो को मिलने वाली सुविधाओं की ज़मीनी हकीकत जानने हमारी टीम बाराबंकी जिले के रेलवे स्टेशन और बस स्टाप के नजदीक बंकी ब्लॉक के सामने रात 10 बजे रियलिटी चेक किया जिसकी तस्वीरे आपके सामने हैं जिले के सभी रैन बसेरे की हालत तो ठीक रही लेकिन बात अगर ट्रामा सेंटर के अंदर बने रैन बसेरे की किया जाए तो थोड़ी कमी वहां नजर आई क्योंकि हॉस्पिटल में रजाई गड्डे नही मरीजों के लोहे वाले बेड को ही सजा दिया गया ।

बीएसएनएल ने लांच किया अपना प्रीपेड प्लान , जिसमे मिलेगा 3GB रोजाना…

ठिठुरती ठंड में यहां अलमारी के अंदर कम्मल बन्द मिले हालाकी एक मरीज के तीमारदार ने बातचीत के दौरान सबकुछ बेहतर बताया वही बात पटेल चौराहे की करे तो यहां भी कुछ अच्छा तो नही कहा जा सकता लेकिन इस ठिठुरन में सरकारी ब्यवस्था गरीबों को कुछ बहुत तो राहत जरूर देती हैं , जगह जगह अलाव की बेहतर ब्यवस्था देखने को मिली लोगो ने प्रशासन की तारीफ भी की वही जिलाधिकारी बाराबंकी डॉ आदर्श सिंह ने लाइव टूडे से बातचीत के दौरान बताया हैं की ठंढक के चलते जिलेभर में अलाव और रैन बसेरे की बेहतर ब्यवस्था की गयी हैं ।

 

LIVE TV