म्यामार पहुंचे सीएम योगी, बहनों से राखी बंधवाकर बौद्ध स्तूप में बजाया घंटा

सीएम योगीनैप्यीदा। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को म्यांमार पहुंच चुके हैं. इस दौरान रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा समिति की सदस्यों ने सीएम को राखी बांधी. बहनों से राखी बंधवाने के बाद सीएम योगी ने भारतीय समुदाय के साथ समय गुजारा. इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने म्यांमार के सुप्रसिद्ध बौद्ध स्तूप श्वेडागोन पगोडा का भ्रमण किया.

म्यामार पहुंचे सीएम योगी

इस मौके पर सीएम योगी ने म्यांमार के भारतीय समुदाय से भी मुलाकात व बात की. म्यांमार में आयोजित संवाद-2 कार्यक्रम के दौरान सीएम ने सनातन धर्म सेवा संघ के कार्यक्रम को संबोधित किया.

यूपी एटीएस ने पकड़ा बांग्लादेशी आतंकी, फर्जी दस्तावेज भी हुए बरामद

इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने म्यांमार के सुप्रसिद्ध बौद्ध स्तूप श्वेडागोन पगोडा का भ्रमण किया. यहां स्तूप में भगवान बुद्ध की प्रतिमा के दर्शन किए और विजिटर बुक में अपना संदेश लिखा. यही नहीं उन्होंने मान्यता के अनुरूप स्तूप में लगे विशालकाय घंटे को बजाया भी. अपने इस अनुभव को सीएम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया गया.

 

LIVE TV