गोरखपुर हादसे को लेकर ‘आप’ ने फूंका सीएम योगी का पुतला, इस्तीफे की मांग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथलखनऊ। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज, अस्पताल में 60 से ज्यादा बच्चों की मौत के विरोध में शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने स्वास्थ्य महानिदेशालय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाया, साथ ही मुख्यमंत्री के इस्ताफे की मांग की। आप जिला संयोजक गौरव माहेश्वरी ने कहा, “इन मौतों के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है। भाजपा के नेता घटना की जांच एवं जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के बजाय घटना को भ्रामक बता रहे हैं। इस भयानक त्रासदी के लिए जिम्मेदार मुख्यमंत्री योगी को नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।”

गोरखपुर कांड : सीएम योगी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ऑक्सीजन नहीं गंदगी की वजह से मरे बच्चे

आप जिला प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को ऐसी त्रासदी की पुनरावृत्ति से रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं, जिससे निर्दोष जनता की जान बचाई जा सके।

उन्होंने सरकार से मांग की है कि मृतकों के परिवार को 50-50 लाख रुपये की सहयोग राशि दी जाए। यूथ विंग के सह प्रभारी कमर अब्बास ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में घोर लापरवाही है, चरम सीमा पर भ्रष्टाचार व्याप्त है।

सीएम योगी के मंत्री ने माना, हर साल मरते हैं बच्चे, सिर्फ हम ज़िम्मेदार नहीं

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के तमाम बड़े अफसर, रसूखदार नेता इस भ्रष्टाचार में शामिल हैं, जिसकी वजह से किसी अप्रिय घटना की निष्पक्ष तरीके से जांच नहीं हो पाती है।

LIVE TV