मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा कालाबाजारी का 620 लीटर डीजल और केरोसीन

रिपोटर – नफीस अली

मैनपुरीः जनपद मैनपुरी क्षेत्र के थाना किशनी पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में खाद की दुकान से डीजल और केरोसीन की कालाबाजारी खुलेआम की जा रही है पुलस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारा। खाद की दुकान से डीजल और केरोसीन की कालाबाजारी करते मौके से 450 लीटर डीजल और 50 लीटर केरोसीन पकड़ लियामौके से आरोपी भाग जाने में सफल हो गया ।सूचना पर एसडीएम और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंच गए।मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया।

पूरा मामला थाना किशनी क्षेत्र के ग्राम लैगाव का है पुलिस ने लैगांव में डीजल और केरोसीन की कालाबाजारी होने की सूचना मिली। थाने के थानाध्यक्ष ओमहरि बाजपेयी ने लैगांव में वीरेंद्र गुप्ता पुत्र सुखवासी लाल की खाद की दुकान पर छापा मारा।

छापे की भनक लगते ही दुकानदार वीरेंद्र गुप्ता भाग गया।पुलिस को खाद की दुकान से दो ड्रम में भरा हुआ 450 लीटरके लगभग डीजल तीन ड्रमों में मिलाइसके आलावा एक ड्रम से 50 लीटर केरोसीन भी बरामद हुआ।

पुलिस को खुली चुनौती! व्यापारी के घर में घुसकर लाखों की चोर

दुकानदार के पास बिक्री का कोई लाइसेंस नहीं था।सूचना पर एसडीएम रामशकल मौर्य,नायब तहसीलदार अनुभव चन्द्रा भी मौके पर पहुंच गए।एसडीएम ने पूर्ति विभाग को मामले की जानकारी दी।जिस पर पूर्ति निरीक्षक अमर सिंह भी मौके गए जिन्होंने भागे हुए आरोपी के बिरूद्ध मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।

LIVE TV