मिनटों में पाएं झड़ते बालों से छुटकारा , ऐसे करें अदरक का इस्तेमाल…

आज के समय लड़कियां हो या लड़के हर कोई अपने झड़ते बालों के बेहद परेशान हैं। देखा जाए तो कुछ लोग महंगे से महंगे डॉक्टर के पास जाकर इसकी दवाएं भी लेते हैं लेकिन दवाओं से कोई असर न होता हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं कुछ घरेलू नुख्से से आपको अपने झड़ते बालों से छुटकारा पा सकते हैं।

 

लेकिन अक्सर झड़ते बालों और डेंड्रफ ने इंसानों की रातों की नींद उड़ा रखी हैं। लेकिन आपको बतादें की झड़ते बालों से को रोकने के लिए राम बाद इलाज अदरक हैं। वहीं अदरक के इस्तेमाल से आपको जल्द ही लाभ मिलेगा।

पेट्रोल के बढ़ते दामों ने लोगो को किया हैरान , जाने आज की कीमत…

दरअसल जो काम महंगे हेयर प्रॉडक्ट्स नहीं कर पाए अदरक का ये आसान सा उपाय कर देगा। देखा जाए तो बाल बढ़ाने और डेंड्रफ से जड़ से छुटकारा पाने के लिए अदरक का उपयोग एक बेहद सस्ता और चमत्कारी उपाय है। ये न सिर्फ प्राकृतिक तरीके से बालों को लंबा और मजबूत बनाता है बल्कि जड़ से डेंड्रफ भी खत्म करता है।

आइए जानते हैं अदरक को ऐसे करें इस्तेमाल –

वहीं अदरक को छीलकर उसे कद्दुकस कर लें। जहां इसके बाद इसका रस निकालकर एक बर्तन में रख लें। 2 चम्मच अदरक के जूस में 2 चम्मच जैतून का तेल अच्छी तरह मिलाएं। अब इस तेल को 40 मिनट के लिए बालों की जड़ो में लगाकर अच्छी तरह मसाज करें।

आप अदरक के इस तेल को हफ्ते में दो बार लागाएं। याद रखें इस मिश्रण को आप हर बार नया ही बनाएं। आप पुराने मिश्रण को पहले से बनाकर नहीं रख सकते। डेंड्रफ से जड़ से छुटकारा पाने के लिए सिर्फ अदरक के रस से भी 10 से 15 मिनट तक बालों में मालिश कर सकते हैं।

LIVE TV