मांकडिंग : एक ही ओवर में दो बार रुकने पर अंपायर ने लगायी अश्विन को फटकार, जानें पूरा मामला ….

IPL 2019 का 48वां मैच. मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच. मैच खेला गया हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में. इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाजी की. डेविड वॉर्नर के धुआंधार 81 रन की बदौलत हैदराबाद की टीम ने 212 रन बनाए. फिर बारी आई पंजाब की. दूसरी इनिंग्स में टीम 8 विकेट पर सिर्फ 167 रन ही बना पाई और पंजाब की टीम 45 रनों से मैच हार गई.

इस मैच की पहली इनिंग्स में एक दिलचस्प वाकया हुआ. छठा ओवर चल रहा था. बॉलिंग अश्विन कर रहे थे. 5 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 66 रन पर पहुंच चुका था. छठे ओवर में अश्विन ने जैसे ही पहली गेंद फेंकी, वॉर्नर ने लंबा छक्का मार दिया.

पहली गेंद पर छक्का लगने पर अश्विन प्रेशर में आ गए. वो दूसरे गेंद फेंकने के लिए चले. लेकिन गेंद फेंकने से पहले ही वो रुक गए. इस मोमेंट पर स्टेडियम में बैठा क्राउड चिल्ला उठा. क्योंकि ये सीन अश्विन के उस रन आउट की याद दिला रहा था जिसने उन्हें पूरे टूर्नामेंट ख़बरों में रखा. पंजाब के पहले मैच में जॉस बटलर का रन आउट.

अश्विन ने फिर दूसरी गेंद फेंकी. दूसरी गेंद में सामने खड़े वॉर्नर सिंगल ही ले पाए. फिर तीसरी गेंद पर साहा ने सिंगल लिया. अब बारी चौथी गेंद की थी. सामने क्रीज़ पर फिर से वॉर्नर ही थे. एक बार फिर अश्विन ने वही किया. गेंद फेंकने से पहले वो रुक गए. क्राउड ने फिर उसी तरह चीयर किया. वहीं दूसरी तरफ ऋद्धिमान साहा मांकड़ आउट के डर से क्रीज़ पर पूरी तरह से अलर्ट खड़े थे.

जानिए धनिया के अनेकों फायदे , बालों से लेकर त्वचा की ये समस्याएं करता है दूर…

एक ही ओवर में दो बार रुकने पर अंपायर ने जाकर अश्विन को समझाया. और ऐसा ना करने की हिदायत दी. इसके बाद अश्विन ने बाकी की बची दो गेंदें नॉर्मल तरीके से फेंकी जिसमें उन्हें सिर्फ 2 रन ही पड़े.

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे कि अश्विन ने मांकड़ आउट करने की कोशिश की. लेकिन हो ये भी सकता है कि वॉर्नर के मोमेंटम को ब्रेक करने के लिए ये अश्विन का एक हथियार हो. इससे पहले भी उन्हें अपने ऐक्शन में बदलाव कर, बॉल फेंकने से ठीक पहले एक हल्का ब्रेक लेते हुए देखा गया है.

अगर ऐसा है तो यकीनन उन्हें अपनी चाल में कामयाब कहा जाएगा क्यूंकि पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद अश्विन को बाकी के ओवर में मात्र 5 रन ही आये.

पंजाब के ऊपर जीत के बाद हैदराबाद के 12 मैचों में 12 अंक हो गए. इस जीत के साथ हैदराबाद की प्ले-ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद बरकरार हैं.

 

LIVE TV