महाराष्ट्रः उद्धव ठाकरे होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, शरद पवार ने दी जानकारी

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सीएम चेहरे को लेकर चल रही घमासान आज खत्म हो गई। आखिरकार सीएम के चेहरे को चल रहे विवाद को सुलझा लिया गया है। बता दे कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मीडिया के सामने ऐलान कर दिया कि उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने को लेकर भी बैठक में सहमति बन गई है।

बैठक से बाहर निकलने के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बोला कि बैठक में महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चर्चा हुई। हमारी प्राथमिकता यह है कि सरकार पूरे 5 साल चले। इस बैठक में सरकार की लीडरशिप को लेकर चर्चा हुई और उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति बन गई।

इसके बाद मीडिया के सामने आकर उद्धव ठाकरे ने भी कहा कि सरकार गठन को लेकर सहमति बन गई है। लेकिन सरकार बनाने का दावा कब पेश किया जाएगा इस पर कल चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा।

पीएफ घोटालाः बिजली विभाग के कर्मचारियों ने किया दो दिवसीय कार्य बहिष्कार

इसी के साथ सूत्रों की मानें तो शिवसेना को मुख्यमंत्री पद समेत 16 मंत्रालय मिल सकता है जिसमें 11 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्री शामिल हो सकते हैं। जबकि एनसीपी के खाते में उपमुख्यमंत्री पद समेत 15 मंत्रालय (11 कैबिनेट और 4 राज्य मंत्री) आ सकते हैं। वहीं कांग्रेस को 12 मंत्रालय (9 कैबिनेट और 3 राज्य मंत्री) मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस को विधानसभा में स्पीकर का पद भी मिल सकता है।

LIVE TV