ममता सरकार में गुंडाराज, पुलिस वाले ने रो-रोकर सुनाया दुख, बताया- अज्ञात लोग आए दिन करते हैं हमला

ममताकोलकता। पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह विफल हो चुकी है। आम जनता तो दूर की बात है खुद पुलिस वाले भी ममता की नगरी में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं। पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में शनिवार (29 जनवरी) को ओसग्राम थाने पर अज्ञात भी़ड़ के हमले में कई पुलिसवाले घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने RBI को दिया आदेश, पैसे निकालने की लीमिट 2 लाख करो, बैंक बोला- नहीं करेंगे

भीड़ ने पुलिसवालों पर धनुष-बाणों, लाठियों और पत्‍थरों से हमला किया गया। साथ ही ओसग्राम-गुस्‍कारा रोड को भी बंद कर दिया। पुलिसवालों ने भागकर जान बचाई। एक पुलिसकर्मी ने रोते हुए हमले के बारे में बताया। सब इंस्‍पेक्‍टर दीपांकर पाल ने बताया, ”उन्‍होंने हम पर बड़े पत्‍थरों से हमला बोला। मैं दरवाजा भी बंद नहीं कर सका। उन्‍होंने मुझे धक्‍का दिया और मैं नीचे गिर गया। कुछ लोगों ने छुपकर जान बचाई। वहां करीब 3000 लोग थे। उन्‍होंने सब कुछ खत्‍म कर दिया। उन्‍होंने एक कमरे को आग लगा दी और गाडियों को नुकसान पहुंचाया। हमें नहीं पता वे कौन लोग थे।”

यह भी पढ़ें: राहुल और अखिलेश का हुआ पूर्वजन्म, पहले थे भाई, लखनऊ में मिली ‘मां’ !

बंगाल में हाल के दिनों में पुलिसवालों पर हमले बढ़ गए हैं। पिछले दिनों भानगर में भी इसी तरह का हमला हुआ था।

LIVE TV