ममता जमकर बरसीं BJP पर, कहा- ‘आतंकवाद के नाम पर भाजपा एक समुदाय को बदनाम कर रही’ !  

पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसीं.

गृह मंत्रालय द्वारा लोकसभा में पश्चिम बंगाल के मदरसों के सहारे आतंकवाद फैलाए जाने की साजिश के दावे पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर राज्य सरकार की छवि खराब करने का आरोप लगाया.

ममता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक समुदाय को बदनाम कर रही है. वह हमारे विचारों की उपेक्षा कर अपने विचार कैसे थोप सकते हैं.

उन्होंने रिपोर्ट से असहमति जताते हुए कहा कि एक आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता. धर्म के आधार पर किसी को आतंकवादी कह देना सही नहीं है.

केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य और केंद्र की सरकारों के बीच गोपनीयता बरती गई है. इन दिनों हर दिन प्रत्येक विभाग को एक पत्र भेज दिया जा रहा है. प्रेस को भी स्वतंत्रता नहीं है. उन्होंने कहा कि मीडिया में जॉब सिक्योरिटी नहीं है.

 

संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल से डेब्यू कर रहीं उनकी भांजी शर्मिन सहगल, देखें क्या कहती हैं वो !…

 

मंत्री, विधायकों के भत्ते बढ़ाने का किया ऐलान

ममता बनर्जी ने मंत्रियों और विधायकों के भत्ते बढ़ाने का ऐलान करते हुए कहा कि विधायकों का दैनिक भत्ता एक से बढ़ाकर दो और मंत्रियों का दो से बढ़ाकर तीन हजार किया जाएगा.

 

नाम ना बदलने पर भी बोला हमला

ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल का नाम बदलने के मुद्दे पर भी भाजपा पर हमला बोला. ममता ने कहा विधानसभा से प्रस्ताव पारित होने के बाद भी वे इसे लटकाए पड़े हैं.

उन्होंने कहा कि बांग्ला दुनिया पांचवीं सर्वाधिक बोली जानेवाली भाषा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए पत्र लिखने का जिक्र भी किया.

 

भाजपा नेताओं ने जताया विरोध

ममता के बयान पर भाजपा नेताओं ने विरोध जताया है. भाजपा नेताओं ने आपत्ति जताते हुए कहा कि एक चुनी हुई सरकार को वह ऐसा नहीं कह सकतीं.

गौरतलब है कि लोकसभा में एक सवाल के जवाब में गृह मंत्रालय की ओर से प्रस्तुत रिपोर्ट में पश्चिम बंगाल के मदरसों के माध्यम से आतंकी संगठनों द्वारा अपना नेटवर्क फैलाए जाने की साजिश का दावा किया गया था.

रिपोर्ट में कहा गया था कि प्रदेश में आतंकी नेटवर्क का प्रसार हो रहा है. रिपोर्ट में दावा किया गया था कि बांग्लादेशी आतंकी संगठन का स्लीपर सेल बंगाल में सक्रिय है.

 

LIVE TV