मथुरा कांड पर अखिलेश सरकार की मुश्किलें बढ़ी

मथुरा कांडइलाहाबाद । मथुरा कांड की चल रही सुनवाई में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से कई सवालों के जवाब मांगे हैं और अगली सुनवाई तक लिखित जवाब उपलब्ध कराने को कहा है। हाईकोर्ट ने सरकार के पूछा कि जवाहरबाग जो आम जनता का पार्क है, उसे धरना देने के लिए रामवृक्ष यादव को क्यों दिया गया था। रामवृक्ष को पार्क किन शर्तो पर दिया गया था और दो दिन बाद खाली क्यों नहीं कराया गया।

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता को सेना के जहाज में घुसने से रोका, कसूर बस इतना कि…

2014 से अब तक कितनी शिकायत हुई दर्ज 

अदालत ने पूछा कि जनवरी, 2014 से अब तक कौन-कौन डीएम व एसएसपी मथुरा में पोस्टेड थे। उन्होंने पार्क को खाली कराने के लिए क्या कार्रवाई की थी और इस विषय में प्रमुख सचिव और गृह सचिव को मथुरा प्रशासन ने कितनी बार सूचित किया था और उन्होंने क्या कार्रवाई की।

हाईकोर्ट ने सवाल किया कि रामवृक्ष के खिलाफ 1 जनवरी, 2014 से अब तक कितनी शिकायत दर्ज हुई और कितने एफआईआर दर्ज हुए, कितनी चार्जशीट दाखिल की गई। कोर्ट ने कहा कि इन सब की समस्त जानकारी प्रदेश सरकार अगली सुनवाई तक उपलब्ध कराए। इस मामले की अगली सुनवाई अब पहली अगस्त को होगी।

यह भी पढ़ें : अमेरिका में ट्रंप के विरोध में महिलाएं हुई न्यूड, करवाया फोटोशूट

LIVE TV