भूकंप में मारे गये लोगों को दी श्रद्धांजलि

WhatsApp-Image-20160506 (3)काठमांडू: पिछले साल नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप की बरसी के अवसर पर सैकड़ों नेपाली लोगों ने इसमें मारे गए व्यक्तियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस भूकंप में लगभग 9,000 लोगों की मौत हुई थी.
भूकंप की वजह से आज भी लाखों लोग टेंटों में रहने को मजबूर हैं. ये लोग नेपाली सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि सरकार इनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है.
प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने 19वीं सदी के ध्वस्त धरहरा टावर में इस 7.9 तीव्रता के भूकंप से मारे गए लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. यहां पर श्रद्धांजलि देने के लिए कई लोग पहुंचे थे.
हालांकि, 25 अप्रैल 2015 को भूकंप ने नेपाल को हिला दिया था.यह भूकंप नेपाल के लिए बहुत विनाशकारी था. इसने लाखों परिवारों को विस्थापित करने के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित किया.
ओली ने भूकंप में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और दिवंगत लोगों आत्माओं के लिए शांति की कामना करते हुए कहा कि सरकार 31,19,000 प्रभावित लोगों को अपने-अपने मकानों को दुबारा बनाने के लिए पात्रता प्रमाणपत्र वितरित कर रही है, ताकि वे दी जाने वाली अनुग्रह राशि को पा सकें.
इस भूकंप के तुरंत बाद सरकार ने वादा किया था कि वह उन हरेक परिवारों को लगभग दो लाख रुपए देगी, जिनके घर इसमें क्षतिग्रस्त हो गए थे. इस भूकंप और इसके बाद आए झटकों ने काठमांडू सहित मध्य नेपाल को प्रभावित किया था तथा इसमें 22,000 लोगा घायल भी हुए थे
संवाददाता :- अक्षय कुमार

LIVE TV