भारत के सुरक्षा हालात की ओबामा को पूरी जानकारी नहीं

एजेन्सी/obama_landscape_1459805348अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की परमाणु हथियार कम करने की सलाह पर भारत ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि शायद ओबामा को भारत के सुरक्षा हालात की पूरी जानकारी नहीं है।

ओबामा ने वाशिंगटन में हुए दो दिनी परमाणु सुरक्षा सम्मेलन के अंतिम दिन कहा था कि भारत और पाकिस्तान को अपने आणविक हथियार घटाने की जरूरत है। इससे जुड़े सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि पारंपरिक रूप से भारत ने कभी किसी पड़ोसी के खिलाफ सैन्य अभियान की शुरुआत नहीं की।

साथ ही देश ने पहले परमाणु हथियार इस्तेमाल नहीं करने की नीति अपनाई हुई है। सम्मेलन के दौरान ओबामा ने कुछ देशों में परमाणु हथियार के विस्तार पर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि छोटे सामरिक परमाणु हथियारों के चोरी होने का अधिक खतरा है। स्वरूप के अनुसार ओबामा की यह टिप्पणी वैश्विक चिंता को बयां कर देती है।

LIVE TV