भाजपा विधायक साधना सिंह के बिगड़े बोल, मायावती को लेकर दिया विवादित बयान

नई दिल्ली। विवादित बयान देने वालों की सूची में भाजपा के एक और नेता विधायक साधना सिंह का नाम जुड़ गया है।

भाजपा विधायक साधना सिंह

चंदौली में आयोजित कृषि कुंभ महाभियान के दौरान भाजपा किसान मोर्चा के प्रभारी व विधायक पंकज सिंह की मौजूदगी में एक ऐसा बयान दे डाला है जो भाजपा के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। इस बयान पर बसपा नाराज है और उसने भाजपा पर हमला बोला है।

जनपद के विधानसभा क्षेत्र मुगलसराय की विधायक साधना सिंह ने भाषण के दौरान मायावती पर निशाना साधा। उन्होंने बसपा प्रमुख को गेस्ट हाउस कांड की याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने सत्ता के लिए चीरहरण करने वालों के साथ हाथ मिला लिया। साधना सिंह ने गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए कहा, ‘जिस महिला का इतना बड़ा चीरहरण हो, वह सत्ता के लिए आगे नहीं आती है। इनका सबकुछ लुट गया लेकिन फिर भी इन्होंने कुर्सी के लिए अपमान पी लिया।’

साधना सिंह ने मायावती के बारे में कहा कि वह ना तो महिला लगती हैं और ना ही पुरुष लगती हैं। साधना सिंह यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी महिला तो किन्नरों से भी बदतर हैं। विधायक के इस बयान को लेकर सियासी जगत और सोशल मीडिया पर हलचल शुरू हो गई है।

जांच पूरी होने तक पंड्या-राहुल को मिले खेलने की अनुमतिः बीसीसीआई कार्यकारी अध्यक्ष

दूसरी ओर बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, ‘उन्होंने (साधना सिंह) हमारी पार्टी अध्यक्ष के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, वे बीजेपी का स्तर दिखाते हैं। एसपी-बीएसपी के गठबंधन की घोषणा के बाद बीजेपी नेताओं ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है और उन्हें आगरा और बरेली के मेंटल हॉस्पिटलों में एडमिट कराना चाहिए।’

LIVE TV