बैंकों की नई सौगात, नए 500 और 2000 के नोट बैंक से नहीं एटीएम से निकालें

एटीएमदेहरादून। एसबीआई के एटीएम से दो-दो हजार के नोट निकलने शुरू हो गए हैं। एसबीआई अधिकारियों के अनुसार राजधानी में करीब दो दर्जन जगह पर एटीएम में बुधवार को दो दो हजार के नोट डाले गए हैं। पीएनबी के अधिकारियों का भी दावा है कि गुरुवार को पीएनबी के एटीएम़़ भी दो दो हजार के नोट देने लगेंगे।

भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संगठन के महासचिव हरिमोहन रेखी ने बताया कि बुधवार को एसबीआई के करीब दो दर्जन एटीएम़़ में दो हजार के नोट डाले गए। इनमें जोगीवाला, प्रेमनगर और अजबपुर रेलवे फाटक एटीएम भी शामिल हैं।

रेखी के अनुसार एसबीआई के प्रदेश भर में करीब 350 एटीएम हैं, जिनमें ट्रे बदलने का काम जोरों पर चल रहा है। वहीं पीएनबी के सहायक मंडल प्रमुख आरए सिंह ने बताया कि पीएनबी के एटीएम़़ में ट्रे बदलने का काम चल रहा है। गुरुवार तक कुछ एटीएम़़ में दो-दो हजार के नोट डाले जा सकते हैं।

पीएनबी के सहायक मंडल प्रमुख आरए शर्मा के मुताबिक गुरुवार को 500 के नए नोट के साथ 100 और 50 के नोट हवाई जहाज से आ सकते हैं। अगर नोट आते हैं तो सारे बैंकों और एटीएम़़ में कैश की दिक्कत दूर हो जाएगी।

वैसे भी दो हजार के नोट आने से अब एटीएम में एक ही बार में पचास लाख रुपए से अधिक का कैश लोड हो रहा है। इससे कैश के संकट का समाधान होने की उम्मीद है।

LIVE TV