बहुत जल्द बंद होने की कगार पर हैं अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस , वजह हैं बेहद गंभीर…

भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन अनिल अंबानी की सम्पति करोड़ो और अरबों में हैं। वहीं देखा जाए तो अनिल अंबानी की कंपनी अनिल अंबानी रिलायंस कम्युनिकेशंस अब मुसीबत में हैं।

 

बहुत जल्द बंद होने की कगार पर हैं अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस , वजह हैं बेहद गंभीर...

खबरों की माने तो अनिल अंबानी समूह की कंपनी अनिल अंबानी नेवल के शेयरों में सितंबर के बाद अभी तक 600 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। यह कंपनी पूरे समूह के लिए एक उम्मीद की किरण बनकर उभरी है, क्योंकि केंद्र सरकार ने कंपनी को रक्षा क्षेत्र में कई तरह के करार मिलने की उम्मीद है।

चाचा शरद पवार के खेमे में लौटे अजित, डिप्टी सीएम के पद से दिया इस्तीफा

 

रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड 2009 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। नौ सितंबर को कंपनी के शेयर की कीमत 95 पैसे थी, जो कि इसका सबसे निम्नतम स्तर पर बंद हुआ था। इसके बाद से लेकर के अभी तक कंपनी का शेयर 7.31 रुपये पर के भाव पर चल रहा है।

कंपनी को केंद्र सरकार से जल्द ही कई रक्षा कांट्रैक्ट मिलने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार जल्द ही अरबों रुपये के करार कई कंपनियों से करने वाली है। हालांकि समूह की खस्ता आर्थिक हालत को देखते हुए ऐसा नहीं भी हो सकता है।

दरअसल रिलायंस नेवल के फंडामेंटल्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कंपनी कई मुश्किलों से गुजर रही है। रिलायंस नेवल के शेयर में तेजी की वजह जो भी हो लेकिन, यह अनिल अंबानी के लिए अहम है। रिलायंस नेवल चाहेगी कि उसे सरकार से डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट हासिल हो सकें।

जहां राष्ट्रीय कंपनी कानून व दिवालिया प्राधिकरण रिलायंस नेवल के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने पर विचार कर रहा है, क्योंकि बैंकों ने कंपनी के कर्ज की रिस्ट्रक्चरिंग से इनकार कर दिया है।

LIVE TV