पुलिस के हाथ लगा वो सुराग जिस पर थी सबकी नज़र, लाख कोशिशों के बाद भी मंसूबों में मात खा गई हनीप्रीत

बलात्कारी बाबा को झटकानई दिल्ली। हरियाणा एण्ड पंजाब हाईकोर्ट द्वारा बलात्कारी घोषित होने के बाद से 20 साल की जेल काट रहे राम रहीम की दत्तक पुत्री हनीप्रीत के नेपाल में होने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस बात की जानकारी डेरा सच्चा सौदा के उदारपुर संभाग के प्रमुख प्रदीप ने दी है। हरियाणा पुलिस ने प्रदीप को देर रात गिरफ्तार किया। प्रदीप पर पंचकूला में हिंसा भड़काने का आरोप है।

बता दें 25 अगस्त को राम रहीम को सीबीआई की पंचकूला कोर्ट ने साध्वियों के बलात्कार का दोषी करार दिया था। राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में मौजूद हजारों डेरा समर्थकों ने जमकर हिंसा फैलाई थी जिसमें 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

प्रदीप ने पुलिस को बताया कि उसे सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय से पंचकूला में भीड़ इकट्ठा करने का टारगेट मिला था।

आज ही के दिन भारतीय सेना ने निजामों को चटाई थी धूल और हैदराबाद को…

भीड़ जुटाने के लिए प्रदीप ने लोगों को 25-25 हजार रुपये देने का लालच दिया और उन्हें बस में भरकर उदयपुर से पंचकूला लेकर गया था।

हनीप्रीत गुरमीत राम रहीम की गोद ली हुई बेटी है। हालांकि, हनीप्रीत के पूर्व पति ने हनीप्रीत और राम रहीम के बीच अवैध संबंध होने का खुलासा किया था।

राम रहीम ने हनीप्रीत को अपनी फीजियोथैरेपिस्ट बताते हुए उसे अपने साथ जेल में रखने की मांग भी जेल प्रशासन से की थी। दोनों के बीच अवैध संबंधों का खुलासा होने के बाद से ही हनीप्रीत फरार है।

हनीप्रीत को राम रहीम का सबसे बड़ा राजदार माना जाता है। उसकी गिरफ्तारी के बाद राम रहीम के काले कर्मों के कई और राज सामने आने की उम्मीद है।

अमर सिंह ने कहा- बीजेपी में शामिल होने का न्योता मिलेगा तो इनकार नहीं करुंगा

पुलिस ने प्रदीप का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है जिससे हनीप्रीत को लेकर पुलिस को कई और इनपुट मिले हैं। उम्मीद की जा रही है कि हासिल हुए इन इनपुट की मदद से पुलिस जल्द ही हनीप्रित को भी गिरफ्तार करने में कामयाब होगी।

देखें वीडियो :-

LIVE TV