बलरामपुर में चोरों ने एटीएम को भी नहीं छोड़ा, रात में तेज आंधी –तूफान का उठाया फायदा…

Report-  Akhileshwar Tiwaari

बलरामपुर। जनपद बलरामपुर में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह बलरामपुर उतरौला मुख्य मार्ग पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम तोड़ने से नहीं डरे। बीती रात तेज आंधी तूफान के बीच जब लोग घरों में दुबके हुए थे, उसी समय मौके का फायदा उठाते हुए कुछ अज्ञात चोरों ने बलरामपुर उतरौला मार्ग पर भगवती गंज में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के नहर बालागंज शाखा में बनाए गए एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया।

बलरामपुर में चोरों

एटीएम  रोम का बाहर से शटर बंद था । चोरों ने पीछे से नकाब लगाकर एटीएम रूम में प्रवेश किया तथा पीछे से ही मशीन को तोड़ दिया । बैंक शाखा प्रबंधक सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टया रुपयों के चोरी होने की बात से इनकार किया है ।

लोकसभा अध्यक्ष ने जताया विश्वास अलगे साल संसद का सत्र नए इमारत में लगेगा

उन्होंने कहा कि मशीन तो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है परन्तु चोर रुपए ले जाने में संभवत नाकाम रहे हैं । फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है, पूरी जांच पड़ताल के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी । पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया के फॉरेंसिक टीम के आने के बाद सीसी फुटेज खंगाला जाएगा और पूरे वारदात के घटना की बारीकी से जांच शुरू की जाएगी ।

LIVE TV