फ्री सफर को लेकर केजरीवाल ने विधायकों को दिए ये निर्देश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अपने विधायकों और पार्षदों को निर्देश दिया कि वे पूरे शहर में जनसभाएं कर सरकारी बसों एवं मेट्रो में महिलाओं के लिए यात्रा नि:शुल्क करने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव के बारे में लोगों की प्रतिक्रिया जानें। माना जा रहा है कि अपनी ‘आम आदमी पार्टी’ (आप) की सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर जनमत अपने पक्ष में करने के मकसद से केजरीवाल ने यह निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल के आधिकारिक आवास में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पार्टी के विधायकों, पार्षदों और पार्टी की महिला इकाई के साथ बैठक की और उन्हें निर्देश दिया कि वे पूरी दिल्ली में 1,000 सभाएं करें।

सिसोदिया ने कहा कि इन जनसभाओं में हिस्सा लेने वाले लोगों को बताया जाएगा कि भाजपा ‘आप’ सरकार के फैसले का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी यह भी जानना चाहेगी कि इस मुद्दे पर भाजपा की राय का समर्थन कौन-कौन कर रहा है।

‘आप’ के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा महिलाओं के लिए नि:शुल्क यात्रा योजना का विरोध कर रही है।

सिसोदिया ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने ‘आप’ के सभी विधायकों, पार्षदों को निर्देश दिया है कि वे पूरी दिल्ली में 1,000 छोटी-छोटी जनसभाएं करें ताकि इस योजना पर लोगों की राय जानी जा सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हर विधायक और पार्षद से कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में 10 छोटी-छोटी सभाएं करें।’’

केजरीवाल ने यह निर्देश ऐसे समय में दिए हैं जब पिछले दिनों केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि मुख्यमंत्री ने बगैर किसी प्रस्ताव के ही महिलाओं की नि:शुल्क यात्रा योजना की घोषणा कर दी।

“ऑपरेशन संवेदना” के तहत 5 माह में बस्तर पुलिस ने 61 महिलाओं को खोज निकाला !…

सिसोदिया ने कहा कि विधायकों और पार्षदों को इस बाबत अपनी रिपोर्ट एक हफ्ते में देनी होगी।

LIVE TV