फिल्म के न्यूड सीन पर अमाला पॉल ने दिया जवाब, पहले भी कर चुकी हैं विवादित किरदार

अमाला पॉल आजकल अपनी फिल्म आदाई को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म में अमाला ने एक रेप विक्टिम का किरदार निभाया है. फिल्म में स्क्रिप्ट की डिमांड के चलते अमाला को न्यूड शूट करने का फैसला भी लेना पड़ा. हालांकि पिछले दिनों फिल्म का न्यूड सीन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. अमाला ने फिल के इस चर्चित सीन पर बात की है.

AMALA PAUL

अमाला ने फिल्म के सीन को लेकर  कहा, “मैंने फिल्म के डायरेक्टर रत्ना कुमार से पूछा था कि सीन कैसा होगा, क्योंकि शूट से पहले मैं बहुत फिक्रमंद थी.”

अमाला ने कहा, “मुझे इस बात की च‍िंता थी कि कैसे सब होगा, सेट पर शूट के वक्त कितने लोग रहेंगे. शूट‍िंग के वक्त 15 लोग मौजूद थे. मुझे पूरी टीम पर पूरा भरोसा था, इसल‍िए सीन को कर सकी.”

अमाला पॉल ने फिल्म में जो किरदार निभाया है उसे स्क्रिप्ट में न्यूड होना पड़ा है. फिल्म का टीजर रिलीज होने के साथ ही सुर्खियां बटोर रहा है. सोशल मीड‍िया पर सीन को लेकर जमकर व‍िवाद हो रहा है.  कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल किया था. हालांकि कई सेलेब्स आगे आए थे और अमाला पॉल के काम की तारीफ की थी. कुछ सेलेब्स ने कहा था कि एक अच्छी फिल्म में लोगों को बातचीत करने के लिए एक सीन भर मिला है. सेलेब्स ने लोगों के रवैये की आलोचना की थी.

जैश-ए-मोहम्मद ने अफगान के आतंकी संगठनों से मिलाया हाथ , अब और भी बढ़ा खतरा…

न्यूड सीन को लेकर इस रवैये पर अमाला पॉल का कहना है कि कई लोगों को फिल्म देखने से पहले सब जज करने की आदत होती है. हम ऐसे में क्या ही कर सकते हैं. ये एक ईमानदारी से की गई कोश‍िश है. ये एक सत्य घटना पर बनी फिल्म है. हर फिल्म की अपनी डेस्ट‍िनी होती है, इसल‍िए कौन फिक्र करता है कि क्या होगा.

क्या है अदाई की कहानी

अदाई एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म को रत्ना कुमार ने डायरेक्ट किया है और विजी सुब्रमनियन, वी स्टूडियोज के बैनर तले इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.  1.44 मिनट लंबे टीज़र में एक परेशान मां अपनी गुमशुदा बेटी की शिकायत दर्ज कराने आती है. पुलिस पहले तो महिला की बात पर ध्यान नहीं देती, लेकिन फिर पुलिस तहकीकात शुरू करती है और एक कॉरपोरेट ऑफिस में इस लड़की को नग्न अवस्था में तनाव भरे हालात में पाती है. अमाला पॉल ने इस फिल्म में इसी लड़की का किरदार निभाया है.

सरकार ने इस बजट रेलवे में पीपीपी मॉडल अपनाने पर दिया जोर ! देखें क्यों…

कौन हैं अमाला पॉल

साल 2009 में अपने साउथ फिल्म करियर की शुरूआत करने वाली अमाला ने मलयालम, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है. वे इससे पहले भी अपने किरदारों के साथ प्रयोग करती आईं हैं. उन्होंने फिल्म सिंधु सामावेली में भी एक विवादित किरदार निभाया था. इसके अलावा वे फिल्म मयना में अपने लीड रोल से क्रिटिक्स और दर्शकों के बीच लोकप्रिय हुईं थी. ईसाई परिवार में पैदा हुई अमाला ने साल 2014 में शादी की थी. उन्होंने कोच्चि में विजय के साथ सगाई रचाने के बाद चेन्नई में शादी की थी. लेकिन ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया क्योंकि अमाला और विजय ने दो साल बाद ही तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी थी.

LIVE TV