फिलीपींस में अब तक महामारी कोरोना की कुल तादाद डेढ़ लाख के पार, सामने आए 3,000 मामले

फिलीपींस में अब तक महामारी कोरोना की कुल तादाद डेढ़ लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है. मुल्क में 24 घंटे में तकरीबन साढ़े तीन हजार केस संक्रमण के दर्ज किए गए हैं. मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, मुल्क में एक दिन में कोरोना संक्रमण के कुल 3,420 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल तादाद 1,61,253 हो गई है और मरने वालों का आंकड़ा 2,665 तक पहुंच गया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि देश में हर रोज कोरोना संक्रमण के दो हजार से अधिक केस दर्ज किए जा रहे हैं. किन्तु, कुछ दिन पहले हर रोज सामने आ रहे संक्रमण के केस में काफी तेजी आई थी और एक दिन में 5,000 से 6,000 तक संक्रमण के केस दर्ज किए गए थे. देश में बढ़े रहे कोरोना संकट को देखते हुए सरकार हर तरह से सुरक्षा को कड़ी कर रही है. इसके तहत, सरकार ने ब्राजील से आयात होने वाले चिकन पर पाबंदी लगा दी है. 

बीते दिन पहले, चीन के दो शहरों ने ब्राजील से आयातित फ्रोजन चिकन विंग और एक्वाडोर को लेकर बड़ा खुलासा किया था. जिसमें उन्होने आयातित फ्रोजन झींगा की पैकिंग के बाहर कोविड 19 के ट्रेस मिलने का दावा किया था. हालांकि, डब्ल्यूएचओ ने इस तरह का कोई भी खतरा नहीं होने की बात कही है. संगठन ने कहा है कि उसे भोजन या पैकिंग से कोरोना वायरस फैलने का कोई सुबूत नहीं मिला है. लेकिन फिलीपींस ने ब्राजील से चिकन के आयात पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. चीन के दो जिलों में दक्षिण अमेरिकी मुल्क से आयातित फ्रोजन फूड के कार्गो में कोरोना वायरस के ट्रेस पाए जाने के पश्चात फिलीपींस ने यह कदम उठाया.

LIVE TV