जब गांधी जी ने दी मीरा को व्यर्थ खर्च न करने की सीख

गांधी जी भोजन के साथ शहद का भी नियम पूर्वक सेवन करते थे। एक बार उन्हें लंदन के दौरे पर जाना पड़ा। मीरा बहन भी साथ जाया करती थीं, इत्तफाक से लंदन दौरे के समय वह शहद की शीशी ले जाना भूल गई।

प्रेरक प्रसंग

मीरा बहन ने शहद की नई शीशी वहीँ से खरीद ली। जब गांधीजी भोजन करने बैठे तो नई शीशी देख कर मीरा बहन पर बिगड़ गए और बोले, ‘तुमने यह नई शीशी क्यों मंगवाई?

मीरा बहन ने डरते हुए कहा, ‘बापू में शहद की वह शीशी लाना भूल गई थी।’ बापू बोले’ यदि एक दिन में भोजन न करता तो क्या मर जाता? तुम्हें पता होना चाहिए की हम लोग जनता के पैसे से जीवन चलाते हैं और जनता का एक-एक पैसा बहुमूल्य होता हैं। वह पैसा फिजूल खर्च नहीं करना चाहिए।’

LIVE TV